Meerut Murder: मेरठ में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पूरे शहर को झकझोर दिया, बल्कि यह भी सवाल खड़ा किया कि प्रेम और विश्वास के नाम पर इंसान कितनी बड़ी साजिश रच सकता है। मुस्कान, एक आम सी महिला, ने अपने पति सौरभ के साथ एक प्यारी-सी जिंदगी बिताई थी, लेकिन उसकी कहानी में एक मोड़ तब आया जब उसने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच दी। यह कहानी न केवल धोखे की है, बल्कि विश्वासघात की भी है, जिसमें चाकू, खून, और सीमेंट जैसी भयानक चीजों का इस्तेमाल किया गया।
प्रेम की शुरुआत और अंत- Meerut Murder
सौरभ और मुस्कान की मुलाकात 2015 में हुई थी, और 2016 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उनकी जिंदगी खुशियों से भरी हुई थी, और एक प्यारी सी बेटी भी थी। सौरभ मर्चेंट नेवी में अफसर थे और लंबे समय तक समुद्र में रहते थे, जबकि मुस्कान मेरठ में अपनी बेटी के साथ अकेले रहती थी। हालांकि, 2019 में मुस्कान के जीवन में साहिल की एंट्री हुई, जो उसी मोहल्ले में रहता था। शुरुआत में दोनों की दोस्ती थी, लेकिन यह दोस्ती जल्दी ही एक खतरनाक रिश्ते में बदल गई, जिससे सौरभ की मौत का रास्ता तैयार हुआ।
मौत की साजिश का खौफनाक रूप
मुस्कान का जन्मदिन 25 फरवरी को था, और इस बार उसने इसे खास बनाने के साथ-साथ अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी। 4 मार्च की रात जब सौरभ सोने गया, मुस्कान और साहिल ने मिलकर उस पर हमला किया। चाकू के वार से सौरभ घायल हो गया, और मौत के बाद मुस्कान ने घर में ताला लगाकर अफवाह फैलाई कि वह और सौरभ हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं।
हत्याकांड की साजिश और शव का ठिकाना
मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची। उन्होंने एक प्लास्टिक ड्रम खरीदा, जिसमें शव के टुकड़े कर डाले और फिर उस ड्रम में सीमेंट भरकर उसे ठोस बना दिया ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने मनाली में तीन दिन हनीमून मनाया, और सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर यह दिखाने की कोशिश की कि उनकी जिंदगी बिल्कुल सामान्य है।
साजिश का खुलासा और पुलिस कार्रवाई
मुस्कान ने अपनी मां को पूरी घटना बता दी, लेकिन उसकी मां ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की, तो वह घबराई और झूठ बोलने लगी। फिर जब साहिल से पूछताछ की गई, तो उसने डर के मारे पूरी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने जब ड्रम खोला, तो उसे खोलने में दो घंटे की मेहनत लगी, क्योंकि सीमेंट ने शव को पूरी तरह से जकड़ लिया था। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ की हत्या 4 मार्च को हुई थी, और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़ें: Bihar News: अररिया में छापेमारी के दौरान एएसआई की संदिग्ध मौत, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल