मुंबई से सटे ठाणे से एक घटना हुई है यहाँ पर एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को उसके ब्वॉयफ्रेंड ने बुरी तरह से पीटा और उसके बाद एसयूवी कार उसके ऊपर चढ़ा दी गयी. वहीं इस हादसे में ये इन्फ्लुएंसर बुर तरह घायल हो गयी और अब अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिस इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के साथ ये घटना हुई है उसका नाम प्रिया सिंह है और उसके लाखों फॉलोअर हैं. प्रिया सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पर कार से कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है साथ ही ये भी खुलासा किया कि एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और सोमवार तड़के ठाणे के घोड़बंदर रोड के पास एक सर्विस रोड पर अपनी एसयूवी उस पर चढ़ा दी.
वहीं इस घटना में पीड़िता प्रिया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं. उनका दाहिना पैर टूट गया, वहीं पेट, पीठ और बांहों पर भी काफी चोट लगी है.इस पूरी घटना को लेकर प्रिया ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे गायकवाड़ से मिलने कोर्टयार्ड होटल पहुंचीं. जो उनका गायकवाड़ प्रेमी है जो कई दिनों से उन्हें इग्नोर कर रहा था.
वहीं जब वह होटल से बाहर आया, तो सर्विस रोड पर उनके बीच बहस हुई और गुस्से में गायकवाड़ ने उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ पर काट लिया. बाद में जब प्रिया एसयूवी से अपना बैग और मोबाइल लेने गई तो शेल्के ने इग्निशन चालू कर दिया और वह सड़क पर गिर गई. इसके बाद उन्होंने प्रिया को कार से धक्का दे दिया और दाहिने पर गाड़ी चढ़ाते हुए वहां से तेजी से भाग गए.
एमएसआरडीसी के एमडी के बेटा है अश्वजीत गायकवाड़
इसी के साथ प्रिया सिंह ने ये भी खुलासा किया कि वह महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिश्ते में थीं. प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत पहले से शादीशुदा था, उसने ये बात मुझसे छिपाई थी. उसने मुझे पहले कभी इनसिक्योर फील नहीं कराया. वो मुझसे कहता था कि शादी मैं तुमसे ही करूंगा. मैं सेपरेट हूं. मेरा डिवोर्स हो चुका है.
पुलिस पर भी लगा आरोप
इसी के साथ प्रिया ने ये भी खुलासा किया कि गायकवाड़ ने मामले को दबाने की कोशिश करने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल किया, इसलिए उन्होंने अपनी आपबीती इंस्टाग्राम पर बताई और अपनी चोटों की तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने यह भी दावा किया कि कासरवडावली पुलिस ‘जांच को लेकर लापरवाह’ है, क्योंकि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कड़ी धाराएं नहीं लगाई गई हैं और घटना के चार दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
वहीं गायकवाड़ ने इस मामले को लेकर कहा है कि ‘जो कुछ भी लिखा गया है वह झूठ है. वह सिर्फ एक दोस्त है. वास्तव में, वह उस होटल में नशे में आई थी, जहां हम एक पारिवारिक समारोह कर रहे थे और मुझे उससे बात करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी. जब मेरे दोस्तों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया. शेल्के ने एसयूवी चालू की ताकि वह दूर हट जाए, लेकिन दुर्भाग्य से वह सड़क पर गिर गई. दुर्घटना जानबूझकर नहीं की गई थी.’
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
वहीं अब कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को प्रिया की शिकायत के आधार पर अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज कर लिया लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
Also Read- जानिए कौन थे वो लोग जिन्होंने संसद के अंदर और बाहर मचाया हड़कंप.