नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे से लिपटी जमीन पर पड़ी मिली महिला, पुलिस हिरासत में पति और ससुर…

नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे से लिपटी जमीन पर पड़ी मिली महिला, पुलिस हिरासत में पति और ससुर…

बिहार थाना इलाके के उदंतपुरी मोहल्ले में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना रविवार रात की है. हत्या का आरोप लड़की के पति
और ससुराल वालों पर लगा है. हत्या की खबर मिलते ही सोमवार की सुबह विवाहिता के
परिजन वैशाली से पहुंचे. मामले
की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर
अस्पताल भेज दिया.

फोर व्हीलर की मांग कर रहे थे ससुराल वाले 

इधर,
पुलिस ने मृतक महिला के पति और ससुर
को हिरासत में ले लिया है. मृतका की पहचान वैशाली के जुड़ावनपुर गांव निवासी
वीरेंद्र भगत के 24 वर्षीय
पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है. बिहार शरीफ पहुंचे परिजनों ने बताया कि
अंशु की शादी साल 2021 में
बड़े धूमधाम से की गई थी. शादी के बाद ससुराल वालों के सदस्य फोर व्हीलर के लिए
मांग करने लगे, इसी
बात को लेकर बराबर मारपीट की जाती थी. अंशु की शादी बिहार शरीफ के उदंतपुरी
मोहल्ला निवासी नवीन कुमार के पुत्र राहुल कुमार से हुई थी. अंशु का पति राहुल
कुमार प्राइवेट जॉब करता है.

ALSO READ: होली मनाने भारत आई जापानी महिला भागी बांग्लादेश, लड़कों ने जबरदस्ती लगाया रंग, देखें विडियो

मौत की शाम हुई थी मायके में बात

अंशु के चाचा अखिलेश कुमार ने बताया कि उनको
मारपीट कर फांसी के फंदे पर लटका दिया ताकि यह घटना आत्महत्या लग सके. उन्होंने
बताया की सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो देखा गया कि रूम के जमीन पर बेटी गिरी है
और गले में रस्सी का फंदा है. गले में निशान भी देखा गया है, हाथ का
चूड़ी भी टूटी हुई थी. बताया जा रहा कि रविवार को अंशु कुमारी वैशाली अपने मायके
आने वाली थी, लेकिन ससुराल वाले आने नहीं देते थे. रविवार की
शाम अंशु से परिवार वालों की बात हुई तो उसने कहा था कि सोमवार को मायका आएगी,
लेकिन
ससुराल वाले इसी बात पर नाराज हो गए और ऐसा किया होगा.

ALSO READ: ससुराल वालों ने ‘अघोरी पूजा’ के लिए बहू के पीरियड ब्लड का किया सौदा, दर्ज हुआ केस.

ससुर और पति हिरासत में

बिहार थाना की पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना
मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची थी. मृतक महिला के परिजन पहुंचे
फिर पोस्टमार्टम कराया गया. इस मामले में अंशु के पति और ससुर को हिरासत में ले
लिया गया है. मामला जो भी हो जांच की जाएगी दोषी पर कार्रवाई होगी. हत्या है यह
आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here