गाजियाबाद से एक घटना हुई है और इस घटना में एक दरोगा की मौत हो गयी है. दरअसल, एक आईटीएस पुलिस चौकी दरोगा बुलेट में सवार होकर कोर्ट जा रहा था और इस दौरन ईंटों से भरे ट्रक ने इस दरोगा को कुचल दिया. इस हादसे में दरोगा की मौत हो गयी और हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया.
Also Read- कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने की होस्टल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ये घटना गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई है और इस घटना में जिस दरोगा की मौत हुई है उस दरोगा का नाम रविंद्र बालिया है जिसे ईंटों से भरे ट्रक ने कुचल दिया और हादसे में उसकी मौत हो गयी. ये घटना तब हुई जब मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रविंद्र बालिया बुलेट पर सवार होकर गाजियाबाद कोर्ट में एनबीडब्ल्यू वारंट लेने जा रहे थे. वहीं जब वो दिल्ली मेरठ मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार दरोगा को कुचल दिया. घटना के दौरान जहाँ रविंद्र बालिया बुरी तरह घायल हो गए तो वहीं ट्रक चालक यहाँ से भाग गया. ज्सिके बाद हाईवे पर जाम लग गया.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद यादव, एसीपी नरेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही पुलिस ने ट्रक हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराया. एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद मुजफ्फरनगर के गढ़ी नोआबाद गांव थाना भौंराकला निवासी सब इंस्पेक्टर रविंद्र बालियान(40)थाना मुरादनगर की आईटीएस चौकी प्रभारी थे. परिवार में पत्नी मोनिका व डेढ़ वर्ष का बेटा रुद्राक्ष है. 2 नवंबर 2023 में दरोगा रविंद्र बालियान को आईटीएस चौकी प्रभारी बनाया गया था. वर्ष 2015 में वह पुलिस में भर्ती हुए थे और साल 2019 में उनकी शादी हुई थी.
इससे पहले गाजियाबाद हो चुके हैं ऐसे हादसे
इससे पहले गाजियाबाद में एक हादसा हुआ था और ये हादसा गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र में हुआ. इस हादसे में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. जो निखिल चौधरी नाम के एक बिल्डर की सुरक्षा में तैनात थे. ये हादसा बिल्डर के चालक द्वारा वाहन पर से संतुलन खो देने की वजह से हुआ.
इसी के साथ सोनीपत के कुंडली बॉर्डर के पास एक हादसा हुआ था और इस हादसे में दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत हो गयी है. दिल्ली पुलिस के जिन दो इंस्पेक्टर की मौत हुई है वो इंस्पेक्टर पुलिस वाहन से जा रहे थे और कैंटर वाहन ने टक्कर मार दी और इस दौरान इन दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.
इसी के साथ गाज़ियाबाद में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी. सब इंस्पेक्टर ने बाइक से घर जा रहा था. तभी अचनक से उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी और इस दौरान उसकी मौत हो गयी.
Also Read- सऊदी से भारत आ रहे शख्स कर रहा था सोने की तस्करी, डॉक्टरों ने पेट से निकालीं 12 गोली.