Lady Don Manisha Choudhary: कोटपूतली बहरोड़ जिले के नीमराणा स्थित होटल हाईवे किंग में 8 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और इस पूछताछ में कई अहम राज उजागर हुए हैं। मनीषा चौधरी जो गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी है, पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ ने जांच को नई दिशा में मोड़ दिया है।
और पढ़ें: साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला हत्यारा
फायरिंग की घटना का खुलासा- Lady Don Manisha Choudhary)
8 सितंबर 2024 को नीमराना (Kotputli Behror District Extortion Case) में स्थित होटल हाईवे किंग पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसे एक्सटॉर्शन के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इस फायरिंग के पीछे गैंगस्टर कौशल चौधरी (Gangster Kaushal Chaudhary) और उसकी गैंग का हाथ था। हालांकि, जब पुलिस ने मनीषा चौधरी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पत्नी के जरिए गैंग की गतिविधियां संचालित
पुलिस ने बताया कि जेल में बंद अपने पति और देवर से नियमित रूप से मिलने आने वाली मनीषा चौधरी को रंगदारी वसूलने के निर्देश मिलते थे। जेल में बंद कौशल चौधरी और मनीष चौधरी से मुलाकात के बाद मनीषा को खास टारगेट दिया गया। यह टारगेट इस बात से जुड़ा था कि उसे किससे रंगदारी वसूलने की धमकी देनी है और कहां गोली चलानी है। मनीषा ने इस काम में विदेश में रहने वाले अपने भाई सौरभ गाडोली और गिरोह के अन्य सदस्यों को भी शामिल कर लिया। सभी मिलकर वारदात को अंजाम देते थे।
राजस्थान में भी फरारी काट चुकी है मनीषा
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि मनीषा चौधरी पहले भी राजस्थान में फरार हो चुकी है। फिलहाल हरियाणा पुलिस भी मनीषा के खिलाफ जांच कर रही है और माना जा रहा है कि वह राजस्थान में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रही है।
प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तारी
मनीषा को हरियाणा भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है (Lady Don Manisha Choudhary Arrest)। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गैंगस्टर कौशल की गैंग ने 8 सितंबर को होटल हाईवे किंग पर एक्सटॉर्शन के लिए फायरिंग की थी, और मनीषा के इस गैंग का सक्रिय सदस्य होने के कारण उसे रिमांड पर लिया गया था।
लेडी डॉन कम सवालों का दे रही जवाब
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार दो शार्पशूटरों की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें गठित की गई हैं। कई राज्यों में रहकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस पूछताछ के दौरान कौशल की पत्नी लेडी डॉन मनीषा कुछ ही सवालों का जवाब दे रही है। पुलिस अधीक्षक पूछताछ के लिए इसलिए आए हैं क्योंकि वह भी जवाब देने में आनाकानी कर रही है और जो जानकारी दी जा रही है, उसमें क्रॉस आइडेंटिफिकेशन किया जा रहा है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि मनीषा चौधरी से पूछताछ के दौरान मिले अहम सुरागों के आधार पर अब और भी अपराधों की जांच की जा रही है। मनीषा का गैंगस्टर कौशल के साथ आपराधिक दुनिया में काफी गहरा संबंध था, और पुलिस ने इसे एक बड़े आपराधिक सिंडिकेट का हिस्सा माना है।
रंगदारी मांगने पर STF ने किया था गिरफ्तार
गिरोह के सरगना कौशल चौधरी का भाई मनीष चौधरी इस समय पुलिस हिरासत में है, पिछले महीने हरियाणा एसटीएफ ने मनीषा को गुरुग्राम के एक होटल व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में हिरासत में लिया था। नीमराणा पुलिस ने उसे वारंट पर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने कई राज उगले हैं। मनीष जब जेल से अपनी भाभी मनीषा से मिला तो दोनों ने टारगेट और साजिश के बारे में बात की।