दिल्ली के संगम विहार से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में आप जानेंगे तो आपका भी दिल दहल उठेगा, रूंह कांप जाएगीं। दरअसल, दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस दौरान एक युवक की तो मौत तक हो गई।
संगम विहार में करीब 7-8 लड़के इन युवकों के साथ लूटपाट करना चाह रहे थे, जिस दौरान ही इनकी नोंक-झोंक हो गई। इसके बाद इन लड़कों ने मिलकर उन युवकों पर बड़े बड़े पत्थरों से हमला किया। आरोपियों ने दोनों को जमीन पर गिराकर तब तक मारा, जब तक वो बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों युवकों को गहरी नाली में डाल दिया।
दिल्ली के संगम विहार में दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, लूटपाट के दौरान हुई नोंकझोंक के बाद दो युवकों को बेरहमी से पीटा, पत्थरों से कुचल कर अदमरी हालात में नाली में फेंका, एक की मौत, भयावह तस्वीरें CCTV में कैद।@DelhiPolice @DCPCentralDelhi @ViharAcp @DCPSouthDelhi pic.twitter.com/KSkWbqJRU6
— Nedrick News (@nedricknews) December 24, 2021
घायल युवकों एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसके आधार पर मामले की जांच चल रही है।
मामला कुछ ऐसा है कि जतिन नाम का शख्स अपने परिवार के साथ संगम विहार में रहता था। 19 दिसंबर को जतिन अपने एक दोस्त पंकज के साथ बर्थडे पार्टी में गया था। वहां से रात करीब 2 बजे वो वापस लौट रहे थे। तब रास्ते में कुछ लोगों ने इन दोनों को घेर लिया। इन लोगों ने लूटपाट करनी चाही और जतिन से कहा कि उसके पास जो कुछ भी है, वो उन्हें दे दे।
इसको लेकर जतिन की उन लोगों के साथ कुछ बहस हो गई। इस दौरान ही आरोपियों ने जतिन को जमीन पर गिराया और बड़े बड़े पत्थरों के साथ उस पर हमला करने लगे। हमले के दौरान जतिन बेहोश हो गया। फिर आरोपियों ने जतिन के पास से 3 हजार रुपये समेत बाकी सारा सामान निकाला और उसको गहरी नाली में फेंक दिया। जब पंकज ने इसका विरोध किया, तो उसे भी नाले में फेंक दिया। थोड़ी देर बाद पंकज को होश आया और वो नाली से बाहर निकला।
बाहर आकर पंकज ने चिल्लाकर मदद मांगी, जिस पर कुछ रहागीर वहां आए। जिसके बाद उन दोनों को अस्पताल लेकर जाया गया। इलाज के दौरान ही जतिन की मौत हो गई। वहीं गुरुवार को इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। इस फुटेज के आधार पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी रमजान को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।