नोएडा के एक मॉल में मामूली बहस ने भयंकर रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की मौत तक हो गई। युवक यहां अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए आया था। इस दौरान ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मामला नोएडा सेक्टर 39 के गार्डन गैलेरिया मॉल का है। यहां एक रेस्टोरेंट में सोमवार की देर रात 11 बजे पार्टी करने आए कुछ युवकों और बार स्टाफ में जमकर हाथापाई हो गई। जिसका खामियाजा एक शख्स को अपनी जान दे कर चुकाना पड़ा। हालांकि पहले ये शख्स बुरी तरह से हाथापाई के दौरान घायल हुआ, जिसके बाद इसे हॉस्पिटल ले जाया लेकिन इस शख्स को बचाया नहीं जा सका।
इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही नोएडा पुलिस की तरफ से घटना को लेकर पूरी जानकारी भी दी। नोएडा पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में कुछ युवक अपनी कंपनी की तरफ से पार्टी कर रहे थे। तभी उनके वहां काम करने वाले बार के स्टाफ से बिल को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते युवकों और बार के स्टाफ में चल रही बहस ने भयंकर हाथापाई का रूप ले लिया। इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए बार के बाउंसर वहां आए। बताया तो ये भी जा रहा है कि युवक को बार के बाउंसरों ने घेरा और फिर उसे तब तक पीटा जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। युवक की खराब हालत देख उसे उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया।
लॉस्ट लेमन रेस्टारेंट में हाथापाई के दौरान एक शख्स जिसका नाम बृजेश राय (30 की मौत हो गई। बृजेश राय बिहार के छपरा जिला के हसनपुरा ग्राम का रहने वाला था। बृजेश नोएडा की JLN नाम की कंपनी में काम करते थे। ये कंपनी ई-रिक्शा की बैट्री बनाती है। कंपनी की तरफ से एक पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें हिस्सा लेने ही वो वहां पहुंचे थे।
पुलिस ने बृजेश राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने पुलिस ने CCTV के आधार पर आठ लोगों की पहचान की है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।