Maharashtra Murder Mystery: पत्थर से बंधे हुए हाथ पैर, पुलिस को नाले में मिली एक महिला की लाश, बेटी की खोज में जुटी पुलिस

Maharashtra Palghar woman's body was found drain
Source- Google

महाराष्ट्र के पालघर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला एक युवती की हत्या से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के पालघर इलाके में एक नाले में एक महिला का शव मिला, जिसके हाथ-पैर एक बड़े पत्थर से बंधे हुए थे। महिला के शव को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर महिला कौन है और उसके साथ ऐसा किसने किया। वहीं इस हत्या के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में मृतक महिला की पहचान कर ली है।

और पढ़ें: Uttarakhand News: ऋषिकेश में शराब तस्करों का पर्दाफाश करने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला, शरीर पर आए 10 टांके

पुलिस का बयान आया सामने

पुलिस के अनुसार, शव सोमवार को सावरे गांव में मिला। इसके अलावा, पीड़िता की दो साल की बेटी लापता है। फिलहाल अधिकारियों ने मृत महिला की बेटी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया कि दोपहर में जब चश्मदीदों ने महिला का शव नाले में देखा, तो आस-पास के इलाकों में कोहराम मच गया। इसके बाद किसी व्यक्ति ने हिमत करके पुलिस को सूचना दी।

Mumbai Police
Source: Google

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

सूचना मिलने के बाद जब पालघर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतका की पहचान सुष्मिता दावरे के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पीड़िता का पति मछली पकड़ने वाली नाव पर काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Crime Scene
Source: Google

 ‘शव को पहाड़ी के किनारे पानी में फेंका होगा…’

पुलिस ने बताया कि महिला के हाथ-पैर रस्सी से एक बड़े पत्थर से बंधे हुए थे, जिससे हत्या का संदेह पैदा होता है। उन्हें संदेह है कि महिला की हत्या कर उसके शव को पहाड़ी के किनारे पानी में फेंक दिया गया है। हालांकि, पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और न ही उन्हें मृत महिला की लापता बच्ची के बारे में कोई सुराग मिला है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने फिलहाल इलाके के लोगों को शांति बनाए रखने की सलाह दी है।

और पढ़ें: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से रेप की घटना पर फूटा जनता का गुस्सा, गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे और गाड़ियों में लगाई आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here