Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना पुलिस ने नशीली कफ सिरप के कारोबार में शामिल एक युवती को गिरफ्तार किया है, जो अपना नाम बदलकर अवैध व्यापार कर रही थी। युवती का नाम मोनालिसा है, और वह लंबे समय से कॉल के जरिए कस्टमर को नशीली कफ सिरप की डिलीवरी कर रही थी। पुलिस ने युवती को रंगे हाथों पकड़ा और उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की।
पुलिस को थी युवती के गोरखधंधे की जानकारी, मौके पर जाकर की गिरफ्तारी- Madhya Pradesh News
मनगवां पुलिस को लंबे समय से युवती के नशीली कफ सिरप के व्यापार के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी थी, लेकिन पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने का निर्णय लिया था। पुलिस को जैसे ही मौके पर युवती के आने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। युवती अपने किराए के मकान में रह रही थी, जो प्रयागराज हाईवे पर स्थित था, और वहीं से वह अपने अवैध कारोबार को चला रही थी।
नशीली कफ सिरप का कारोबार और डिलीवरी का तरीका
युवती ने अपने असली नाम को बदलकर ‘मोनालिसा‘ रख लिया था ताकि वह पुलिस की पकड़ से बच सके। वह नशीली कफ सिरप की डिलीवरी अपने कस्टमरों तक खुद ही पहुँचाती थी। कस्टमर उसे कॉल करते थे और फिर वह उनसे कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से नशीली कफ सिरप का लेन-देन करती थी। पुलिस ने युवती के अवैध कारोबार को पकड़ने के लिए कई दिनों तक निगरानी रखी और अंततः छापेमारी कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे युवती के वीडियो
मोनालिसा का नाम सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आया था, क्योंकि उसके वीडियो कई बार वायरल हो चुके थे। इन वीडियो में वह नशीली कफ सिरप के कारोबार को प्रमोट करती दिखी थी। यह भी जानकारी सामने आई कि युवती ने अपनी दो नाबालिग बहनों को भी इस अवैध गोरखधंधे में शामिल किया था। पुलिस अब उनकी भी जांच कर रही है।
नशीली कफ सिरप का बढ़ता हुआ खतरा
नशीली कफ सिरप का अवैध कारोबार देशभर में तेजी से फैल रहा है और इसे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस तरह के नशीले पदार्थों का सेवन युवाओं में एक गंभीर समस्या बन चुका है, क्योंकि यह उन्हें नशे की लत में डाल सकता है। मनगवां थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना है और यह उम्मीद जताई है कि इससे नशीली कफ सिरप के कारोबार में कमी आएगी।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
मनगवां पुलिस ने मोनालिसा को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह और कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल थे और नशीली कफ सिरप की आपूर्ति करने वाले अन्य लोग कौन हैं। पुलिस ने इस मामले में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई है और कहा है कि जल्द ही इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।