Lucknow Murder Case updates: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में हुई दिल दहला देने वाली वारदात में पुलिस ने अरशद नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, अरशद ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की साजिश पहले से रच रखी थी। इस वारदात में उसके पिता बदर भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं।
और पढ़ें: Lucknow Murder Case: नशीला पदार्थ खिलाकर मां और चार बहनों की हत्या, आरोपी बेटा हिरासत में
प्री-रिकॉर्ड वीडियो से हत्या की साजिश का खुलासा- Lucknow Murder Case updates
पुलिस जांच में सामने आया है कि अरशद ने हत्या को अंजाम देने से पहले प्री-रिकॉर्ड वीडियो तैयार किए थे। इन वीडियो में उसने मोहल्ले के लोगों पर अपने परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया।
हत्या के बाद अरशद ने खुद थाने जाकर अपना अपराध कबूल कर लिया। लेकिन पुलिस को शक है कि यह सब पुलिस को गुमराह करने की रणनीति का हिस्सा था।
बस्ती वालों पर लगाया झूठा आरोप
हत्या के बाद बनाए गए वीडियो में अरशद ने दावा किया कि मोहल्ले के लोग उसके परिवार को परेशान कर रहे थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। लेकिन पुलिस द्वारा आगरा में की गई जांच में यह साबित हुआ कि मोहल्ले वालों का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था। यहां तक कि अरशद और उसके पिता बदर का मोहल्ले में किसी से खास बातचीत भी नहीं थी।
पिता बदर की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से बदर फरार है। पुलिस को यह भी शक है कि बदर ने अपना मोबाइल फोन जानबूझकर नहीं लिया, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। बदर की तलाश में पुलिस की टीमें आगरा और संभल भेजी गई हैं।
क्या अरशद को किसी और की मदद मिली?
पुलिस ने अरशद का मोबाइल जब्त कर उसकी कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है। जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि अरशद ने इस वारदात को अंजाम देने में किसी और से मदद ली हो सकती है। इस दिशा में जांच जारी है।
होटल में मिलीं पांच शव
दो दिन पहले लखनऊ के नाका इलाके के होटल शरणजीत से चार बेटियों और उनकी मां की लाशें बरामद हुई थीं। मृतकों में दो नाबालिग और दो 18-19 साल की लड़कियां शामिल थीं। शवों पर कलाई और गर्दन पर पतले धारदार हथियार के निशान पाए गए। पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह हत्या का कारण बताया जा रहा है।
पारिवारिक कलह बना हत्या की वजह
पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था। परिवार आगरा का रहने वाला था और कुछ दिनों पहले ही लखनऊ के होटल शरणजीत में आकर रुका था। वारदात को अंजाम देने के लिए सोची-समझी साजिश रची गई थी।
मां और बेटियों की निर्मम हत्या ने मचाया हड़कंप
हत्या की इस वारदात ने न केवल लखनऊ बल्कि पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। होटल में मां और चार बेटियों की लाशें मिलने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।