Lucknow Crime News: लखनऊ के कृष्णनगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 15 साल की लड़की ने अपनी मां को तीन महीने तक लगातार नींद की गोलियां खिलाईं। वह रोजाना मां के खाने में 3-4 गोलियां मिला देती थी। मां के सो जाने के बाद लड़की अपने दोस्त से फोन पर लंबी बातें करती थी। कभी-कभी वह मां को कमरे में बंद कर अपने दोस्त से मिलने भी चली जाती थी।
मामला कैसे खुला? (Lucknow Crime News)
बच्ची की मां की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने लगी। उन्हें हर समय थकान और नींद महसूस होने लगी। जब परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें लगातार नींद की गोलियों की हैवी डोज दी जा रही है। इसके बाद परिवार का शक लड़की पर गया।
हे भगवान.. 15 साल की बच्ची क्या ऐसा भी कर सकती है?? विश्वास नहीं हो रहा.. अगर ये सच है तो सोचना होगा कि बेटियों में ये राक्षसी प्रवृत्ति कहां से आ रही!!
ये सच्ची घटना है राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाले एक परिवार की. एक महिला अपनी 15 साल की बेटी के साथ रहती है. किशोरी के… pic.twitter.com/BlemzK3xYE— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 28, 2024
परिवार वालों ने जब लड़की से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि वह तीन महीने से मां के खाने में नींद की गोलियां मिला रही थी। इसके अलावा, उसके पास से नींद की गोलियां और जहर की एक शीशी भी बरामद हुई।
फोन छीनने पर मां से झगड़ा
बच्ची के इस कदम के पीछे की वजह का खुलासा भी हुआ। स्कूल आते-जाते समय बच्ची नियमित रूप से अपने बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करती थी। मां ने जब इस बात को पकड़ा, तो उन्होंने उसका फोन छीन लिया। इस वजह से बच्ची ने कई बार मां से झगड़ा और मारपीट भी की।
मां के फोन वापस न देने पर, बच्ची ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने दोस्त से नींद की गोलियां मंगवाईं और रोजाना मां के खाने में मिलाने लगी।
जहर की शीशी भी मिली
पूछताछ में यह भी पता चला कि लड़की ने शुरू में अपनी मां को जहर देकर मारने की योजना बनाई थी। लेकिन बाद में उसका इरादा बदल गया। इसके बाद उसने उन्हें जहर की जगह नींद की गोलियां देना शुरू कर दिया। जांच के दौरान उसके पास से जहर की शीशी भी बरामद हुई, जो उसके दोस्त ने उसे दी थी।
मां को कमरे में बंद कर निकल जाती थी
मां के सो जाने के बाद बच्ची देर रात तक अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करती थी। कभी-कभी वह घर का ताला बाहर से बंद करके अपने बॉयफ्रेंड से मिलने भी चली जाती थी। इस बीच, लड़की के पिता बाहर नौकरी करते थे, जिससे घर में मां-बेटी ही अकेली रहती थीं।
कॉल डिटेल से हुआ खुलासा
परिवार वालों ने जब लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाईं, तो सच्चाई सामने आ गई। लड़की अपने दोस्त से रोजाना बात करती थी। घर में रखी दवाओं की जांच करने पर नींद की गोलियां और जहर की शीशी मिली।
शेल्टर होम में भेजी गई बच्ची
परिवार ने लोकबंध अस्पताल के वन-स्टॉप सेंटर की मदद ली। सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह ने बताया कि परिवार ने बच्ची को घर रखने से इनकार कर दिया। सभी की काउंसलिंग कराई गई और बच्ची को शेल्टर होम भेज दिया गया।
और पढ़ें: हरियाणा के हिसार में महिला यूट्यूबर के साथ एक साल तक रेप, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने का आरोप