Lucknow Bank Loot: इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की मुठभेड़ में खुलासा

Lucknow Bank Loot Indian Overseas Bank
Source: Google

Lucknow Bank Loot: लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की ज्वेलरी और नकदी चोरी करने वाले बदमाशों का पता चल गया है। सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि चार बदमाश फरार हो गए हैं।

और पढ़ें: हरियाणा के हिसार में महिला यूट्यूबर के साथ एक साल तक रेप, अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने का आरोप

पुलिस मुठभेड़: क्या हुआ? (Lucknow Bank Loot)

मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह चिनहट इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो कारों में सवार सात संदिग्ध युवकों को रोका गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविंद कुमार (22) के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथियों बलराम कुमार (28) और कैलाश बिंद (28) को भी पकड़ा गया।

Lucknow Bank Loot Indian Overseas Bank
Source: Google

चार अन्य आरोपी दूसरी कार से फरार हो गए। पुलिस ने चोरी की गई नगदी, ज्वेलरी, एक देसी कट्टा, कारतूस, एक कार और लॉकर काटने वाला कटर बरामद किया है।

चोरी का पूरा मामला: 42 लॉकर तोड़कर गायब हुए करोड़ों

शनिवार रात को बदमाशों ने चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक (Lucknow Indian Overseas Bank Loot) की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने अलार्म सिस्टम को डैमेज किया और स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर 42 लॉकर तोड़ दिए। लगभग 90 मिनट तक बैंक के अंदर रहे और करोड़ों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया और घटना स्थल के 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस किया।

गिरफ्तार आरोपी: बिहार से जुड़े तार

गिरफ्तार आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों से हैं:

  • अरविंद कुमार: मुंगेर निवासी
  • बलराम कुमार: भागलपुर निवासी
  • कैलाश बिंद: मुंगेर निवासी
Lucknow Bank Loot Indian Overseas Bank
Source: Google

चार फरार बदमाशों की पहचान मिथुन कुमार, सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल, और विपिन कुमार वर्मा के रूप में हुई है।

बरामदगी: क्या मिला पुलिस को?

  • नकद: ₹3 लाख
  • सोना: 1 किलो 889 ग्राम
  • चांदी: 1 किलो 240 ग्राम
  • लॉकर काटने वाला कटर
  • एक देसी कट्टा और कारतूस

बैंक ग्राहकों की प्रतिक्रिया

घटना के बाद, बैंक के लॉकर मालिकों में भारी आक्रोश देखा गया। बीबीडी इलाके में रहने वाली बुटीक संचालिका पूनम जायसवाल ने कुछ साल पहले लॉकर नंबर 38 किराए पर लिया था। लॉकर टूटने की सूचना मिलने के बाद वह अपने पति के साथ बैंक पहुंचीं और प्रार्थना कर रही थीं कि लॉकर सुरक्षित हो। पूनम जायसवाल ने कहा, “लॉकर में लाखों के गहने रखे थे। लॉकर टूटने की जानकारी के बाद हम सदमे में हैं।”

एक अन्य ग्राहक अरविंद कुमार कुशवाहा ने कहा, “लॉकर में 400 ग्राम सोने के गहने और जरूरी दस्तावेज थे, जो गायब हैं।”

ग्राहक मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि “पैतृक गहने गायब हो गए हैं। बैंक से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही।”

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

डीसीपी शशांक सिंह ने कहा, “मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया गया। अन्य चार फरार बदमाशों की तलाश जारी है।”

पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने बैंक की बारीकी से रेकी की थी। अलार्म सिस्टम को पहले निष्क्रिय किया गया और फिर विशेष तौर पर उन लॉकरों को तोड़ा गया, जिनमें सामान था।

 और पढ़ें: Bhopal Raid News: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल Saurabh Sharma की तलाश जारी, करोड़ों के लेन-देन पर सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here