मंगलवार को संसद हमले की बरसी पर संसद के अंदर और बाहर उस समय हड़कंप मच गया गया जब एक ओर लोकसभा के अंदर दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर सांसदों की बेंच पर पहुंच गए और कलर गैस का छिड़काव कर दिया. वहीं इस बीच जहाँ लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी तो वहीं इस बीच संसद के बाहर भी बवाल हुआ. वहीं जिन लोगों ने संसद के अन्दर और बाहर हड़कंप मचाया है वो लोग कौन है उनकी जानकारी सामने आई है.
Also Read- कोर्ट में खुली दिल्ली पुलिस की पोल, बिना सबूत के एक शख्स को 5 साल रखा जेल में बंद.
एक युवक और एक महिला थी घटना में शामिल
संसद सत्र की सुरक्षा में बड़ी चूक का वीडियो आया सामने. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कूदा एक व्यक्ति. लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया…#breakingnews #LatestNews #viralvideo #socialmedia #Loksabha #SecurityBreach #Parliament #ParliamentSession pic.twitter.com/uMD8Xi9U8y
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
जानकारी के अनुसार, ससंद के बाहर हड़कंप मचाने वाले लोगों में एक युवक और एक महिला है. महिला का नाम नीलम है और व्यक्ति का नाम अनमोल शिंदे है. नीलम की 42 साल है वो हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. दूसरे आरोपी का नाम अनमोल शिंदे है और उसकी उम्र 25 साल है और वो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. वहीं इन दोनों इस घटना को संसद भवन के बाहर और ट्रांसपोर्ट भवन के अंजाम दिया. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इन दोनों को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन लाया गया है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी पूछताछ कर रही है.
लोकसभा के अंदर के दृश्य जब 2 लोग गैलरी से कूद गए और गैस निकलने लगी। #ParliamentAttack2001 #ParliamentAttack #DelhiPolice pic.twitter.com/g0XWF3yRMn
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कलर गैस छोड़ने के बाद भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.
लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे दो युवक
वहीं लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे एक युवक का नाम सागर है और दूसरे युवक का नाम मनोरंजन डी है. सांसद दानिश अली ने बताया कि सदन में कूदने वाले युवक एक सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे. वहीँ अब सुरक्षाकर्मियों ने सदन में अराजकता फैलाने आए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसी के साथ इस मामले में शामिल मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. उसकी उम्र 35 साल है. उसने बेंग्लुरु की विवेकानंद यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है.
#delhipolice ने परिवहन भवन के सामने दो लोगों को हिरासत में लिया जो रंग-गुलाल के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। #BreakingNews #ParliamentAttack #SecurityBreach #LokSabha #संसदभवन @DelhiPolice pic.twitter.com/6pqfJh8wF8
— Nedrick News (@nedricknews) December 13, 2023
स्पीकर ओम बिड़ला ने दिए जाँच के निर्देश
आपको बता दें, इस मामले को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं. हम सबको चिंता थी कि वो धुआं क्या था. वो दरअसल एक साधारण धुआं था.
बता दें कि आज ही के दिन 22 साल पहले यानी 13 दिसंबर, 2001 को संसद भवन पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस समय भी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और बड़े-बड़े नेता इस समय पार्लियामेंट में मौजूद थे. इस लिहाज से देखा जाए तो संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है.