Jharkhand Murder: झारखंड में ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ जैसा मामला: गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव के किए 40-50 टुकड़े

Delhi Naraina area Manoj Murder, Delhi Crime News
Source: Google

Jharkhand crime news: झारखंड के खूंटी (Khunti Girlfriend Murder) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव के 40-50 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया। यह मामला दिल्ली के श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की याद दिलाता है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

और पढ़ें: Ghaziabad News: नोएडा से अपहरण कर जैसलमेर पहुंचा युवक, 20 साल बाद अपने घर की तलाश में लौटा, लेकिन पिता ने पहचानने से किया इनकार

घटना का खुलासा: जंगल में मिले शव के अंग- Jharkhand crime news

मामला तब सामने आया जब 24 नवंबर को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ते के पास एक महिला के शरीर का अंग देखा गया। पुलिस जांच में पाया गया कि यह अंग एक 24 वर्षीय युवती का था।

Khunti Girlfriend Murder, Jharkhand crime
Source: Google

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका खूंटी की रहने वाली थी और कुछ समय पहले अपने बॉयफ्रेंड नरेश भेंगरा के साथ तमिलनाडु में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर से बिना बताए दूसरी महिला से शादी कर ली थी और बाद में गर्लफ्रेंड को झारखंड ले आया।

हत्या का खौफनाक प्लान

पुलिस के अनुसार, घटना 8 नवंबर को हुई। आरोपी नरेश भेंगरा अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर नहीं ले जाना चाहता था। इसके बजाय, उसने उसे जोरदाग गांव के पास जंगल में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने फिर शव के 40-50 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए, ताकि जंगली जानवर उन्हें खा जाएं।

चिकन काटने में माहिर आरोपी

तमिलनाडु में कसाई का काम करने वाले आरोपी नरेश भेंगरा को चिकन काटने में महारत हासिल थी। जांच अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि आरोपी ने हत्या को स्वीकार करते हुए कहा कि उसने महिला के शरीर के टुकड़ों को जानवरों के लिए जंगल में फेंक दिया था।

मर्डर से पहले किया रेप

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने हत्या से पहले महिला का बलात्कार किया। उसने महिला को झांसा देकर जंगल में बुलाया और फिर उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

Khunti Girlfriend Murder, Jharkhand crime
Source: Google

पुलिस की कार्रवाई

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से शव के कई टुकड़े बरामद किए हैं। मृतका की पहचान के बाद, पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है।

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड केस जैसी समानता

इस मामले ने साल 2022 में दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (, shraddha walker murder case) की याद ताजा कर दी है। उस मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े जंगल में फेंक दिए थे।

आरोपी को सख्त सजा की मांग

झारखंड की यह घटना समाज के लिए एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

यह घटना न केवल क्रूरता की हदों को दर्शाती है बल्कि लिव-इन रिलेशनशिप और व्यक्तिगत रिश्तों में बढ़ते हिंसा के मामलों पर भी चिंता पैदा करती है।

और पढ़ें: आजमगढ़ में 190 करोड़ की साइबर ठगी का भंडाफोड़, 11 आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here