कटनी में पुलिस ने दलित दादी-पोते पर बरसाईं लाठियां, GRP थाना प्रभारी को हटाया गया, मामले पर राजनीति भी तेज

0
9
Katni police showered lathis Dalit grandmother and grandson
Source: Google

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में एसटी के खिलाफ सबसे अधिक अपराध के मामले दर्ज होते है। आसान शब्दों में कहें तो एमपी दलितों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित राज्य नहीं है, यहां हर दिन दलितों के खिलाफ आपराधिक मामले सामने आते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के कटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जीआरपी थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर अरुणा वाहने द्वारा शहर के झर्राटिकुरिया क्षेत्र की एक महिला और उसके 15 वर्षीय पोते की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद हंगामा मच गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्विटर पर पोस्ट कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है।

और पढ़ें: कहां गई मां की ममता कि अपने ही 5 दिन के बेटे को बेचने पर मजबूर हुई, अपराध में पति ने भी दिया साथ, मामले में 6 लोग गिरफ्तार

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि झार्राटिकुरिया निवासी कुसुम वंशकार और उसके पोते को छह महीने पहले जीआरपी थाने में ले जाया गया था। थाने के प्रभारी ने उन दोनों को अपने चैंबर में बंद कर दिया और डंडे से पीटा। वीडियो में दोनों को थाने के सुपरवाइजर के अलावा कुछ पुलिस अफसरों द्वारा पीटा जाता हुआ दिखाया गया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने किया पोस्ट

कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘एक दलित मां और बेटे को बंद कमरे में बेरहमी से पीटा गया। मध्य प्रदेश में दलित भाजपा के कुशासन में डर के साये में जीने को मजबूर हैं। अगर मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’

बीजेपी का पलटवार

कटनी मामले पर कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कांग्रेस पर गिद्ध राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा दंगों या छोटी-मोटी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला करीब एक साल पुराना है, फिर भी राज्य सरकार ने इसे संवेदनशीलता से संभाला है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा ऐसे मुद्दों की तलाश में रहती है, जहां वह अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सके।

2023 की बताई जा रही वीडियो

उन्होंने कहा कि सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी में हुई घटनाएं मोहन यादव की क्षमता और नीयत पर लगातार सवाल उठा रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी-रेलवे जबलपुर ने ट्वीट किया, ‘मामला प्रकाश में आने के बाद निम्न तथ्य प्रकाश में आए: ट्विटर पर दिखाई गई तस्वीर अक्टूबर 2023 की पाई गई। तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति कुख्यात अपराधी दीपक वंशकार का रिश्तेदार है।’

बता दें, दीपक वंशकार के खिलाफ कटनी जीआरपी थाने में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2017 से निगरानी में है। पिछले साल चोरी के एक मामले में फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। ट्विटर पर सामने आए तथ्यों के आधार पर जीआरपी कटनी थाना प्रभारी को हटाकर रेलवे उपाधीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं।

और पढ़ें: अमृतसर में NRI के घर पर हुई फायरिंग, कमिश्नर ने मामले में किया बड़ा खुलासा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here