हरियाणा के करनाल में बीते दिनों हुई 5 साल के मासूम जस की हत्या ने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया था। जस को बेरहमी से मारकर छत पर फेंक दिया गया था। हत्या का शक पहले बच्चे के ताऊ और ताई पर लगाया जा रहा था। तब दावा किया था कि अंधविश्वास के चक्कर में उन्होंने जस की हत्या कर दी। मामले को लेकर अलग अलग तरह के दावे भी किए जा रहे थे। वहीं अब पुलिस के खुलासे ने इस मामले को लेकर ही मोड़ दे दिया।
पुलिस ने की बड़ी गिरफ्तारी
दरअसल, जस की हत्या होने के कई दिनों बाद तक पुलिस इस मामले में खाली हाथ थी। हालांकि अब पुलिस ने इस मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो रिश्ते में जस की चाची लगती हैं। दावा किया गया है कि चाची ने ही जस की हत्या की। बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही रहने वाली जस की चाची ने उसकी गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद छत पर मासूम के शव को फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक मोबाइल चार्जर के तार से गला दबाकर बच्चे की हत्या की गई।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद इंद्री कोर्ट में भी पेश किया। कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस फिलहाल ढाई महीने की गर्भवती भी हैं।
चाची ने पुलिस की हत्या किस वजह से, पुलिस ने अभी तक कारणों का खुलासा नहीं किया। हालांकि जस के परिजनों और ग्रामीणों को पुलिस का चाची को हत्या का आरोपी बताने पर अब तक विश्वास नहीं हो रहा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए करनाल में प्रदर्शन भी किए गए थे। इस दौरान एसपी गंगाराम पूनिया के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद वो घर लौट गए।
जानें पूरा मामला….
घटना 5 अप्रैल की है। करनाल के गांव कमालपुर रोड़ान में जस खाने की कोई चीज लेने के लिए निकाला था, लेकिन इसके बाद वो घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास उसको काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस दौरान शक एक संदिग्ध व्यक्ति पर गया, जो भिक्षा मांगने के लिए गांव में आया था। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि जस का अपहरण नहीं किया गया।
इसके बाद 6 अप्रैल सुबह जस का शव पड़ोसी की छत पर मिला। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जस के ताई ताऊ से पूछताछ की, जिस दौरान मालूम चला कि उनका जस के पिता का पहले से खेत को लेकर झगड़ा चल रहा था। पूरा गांव उनको ही आरोपी मान रहा था। हालांकि इस बीच शनिवार को अचानक ही पुलिस ने अंजलि नाम की महिला को मामले में गिरफ्तार कर लिया, जो रिश्ते में जस की चाची है।
पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि जस की हत्या गला दबाकर की गई थीं। जस के गले पर चोट के निशान भी मिले थे। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी महिला ने पहले मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटा फिर शव बेड में छिपा दिया था। इसके बाद उसने जस का शव बाहर फेंकने के लिए एक बैग में डाला।
मामला में गौर करने वाली बात ये भी है कि जस के लापता होने की शिकायत पुलिस को किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी अंजलि के पति विकास ने ही की थी। फिलहाल इस मामले में चाची अंजलि पुलिस की गिरफ्त में हैं। तीन दिन की रिमांड के दौरान पुलिस महिला से पूछताछ कर हत्या की वजह का खुलासा करेगी।