प्यार…ये एक ऐसी चीज होता है, जो किसी इंसान की जिंदगी बना देता है, तो किसी की बर्बाद भी कर देता है। प्यार में वो ताकत होती है, जिससे वो पूरी दुनिया से भी लड़ सकता है। लेकिन जब प्यार एकतरफा हो तो ये मुसीबत की वजह भी बन सकता है। एकतरफा प्यार में कुछ लोग इस तरह पागल हो जाते है कि वो इसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। ऐसी ही एकतरफा प्यार की कहानी आज हम आपको बताने जा रहा है, जिसमें एक हंसते खेलते परिवार को तबाह करके रख दिया।
दो बच्चों का पिता है कमलेश शिंदे
कहानी है मुंबई के ठाणे में रहने वाले एक छुटभैया बदमाश उर्फ कमलेश शिंदे की, जो बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्ट का काम करता है। वो खुद दो बच्चों का पिता है, लेकिन फिर भी उसको प्यार हो जाता है पड़ोस में किराना व्यापारी की पत्नी से। वो उस पर इस कदर फिदा हो जाता है कि दीवानों की तरह दुकान के आसपास चक्कर लगाने लगता है। यही नहीं ये प्यार का भूत उसे जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंचा देता है।
व्यापारी की पत्नी पर हुआ फिदा
कहानी की शुरुआत होती है 2018 में, जब राजस्थान के पाली में रहने वाला एक शख्स जिसका नाम आदित्य जैन है, वो महाराष्ट्र के ठाणे आ जाता है। यहां पर वो अपनी किराने की दुकान शुरू कर देता है। आदित्य अपनी पत्नी और दो बच्चे के संग खुशी खुशी रह रहा होता है। उनकी जिंदगी अच्छे खासे ढंग से चल रही होती है। फिर इसी हंसते-खेलते परिवार में खलनायक बनकर आया कमलेश शिंदे।
मीठी-मीठी बातों में फंसाना किया शुरू
व्यापारी की दुकान के पास ही कमलेश को बिल्डिंग का कॉन्ट्रेक्ट मिल गया। कमलेश दुकान पर सामान लेने के लिए आने लगा, तो उसकी नजर पड़ी आदित्य की पत्नी पर। वो उसे पसंद करने लगा और एकतरफा प्यार का भूत उसके सिर पर चढ़ गया। कमलेश ने चोरी-छिपे आदित्य की पत्नी से मिलना शुरू कर दिया। वो तब उससे मिलने के लिए आया करता था, जब दुकान पर कोई नहीं होता। उसने आदित्य की पत्नी का मोबाइल नंबर भी ले लिया और फोन पर बातें शुरू कर दी। कमलेश ने अपनी मीठी मीठी बातों में आदित्य की पत्नी को फंसाना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों तक ऐसा सबकुछ चलता रहा। लेकिन जब ये बात व्यापारी आदित्य को पता चली, तो शुरू हुआ हंगामा। व्यापारी आदित्य के परिवार में इसको लेकर रोजाना के लड़ाई-झगड़े तक शुरू हो गए। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। आदित्य ने अपनी पत्नी को तो किसी तरह से सबकुछ समझा दिया। फिर वो कमलेश से इसको लेकर बात करने गया। व्यापारी ने जब कमलेश को समझाने की कोशिश की, तो वो मानने को तैयार नहीं हुआ और झगड़ने लगा। इसके बाद भी वो नहीं माना और दुकान के चक्कर लगाता रहा।
मुंबई छोड़ा…फिर भी नहीं मिला छुटकारा
रोज-रोज के लड़ाई झगड़ों से आदित्य काफी परेशान हो गया। जिसके बाद उसने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया। रातों-रात उसने ट्रक में सारा सामान लोड कराया और अक्टूबर 2020 अहमदाबाद चला गया। यहां उसने टिफिन सेंटर का काम शुरू किया, लेकिन वो चल नहीं पाया। जिसकी वजह से आदित्य दिसंबर 2020 में जयपुर में आ गया। वो इन सब परेशानियों से दूर रहना चाहता था। इसलिए मोबाइल नंबर भी बदल डाले। जयपुर में वो लोगों की कार साफ करके घर के गुजारे करने लगा।
धीरे-धीरे सबकुछ ठीक हो ही रहा था कि इस बीच फिर आदित्य के परिवार में एंट्री हुई कमलेश की। उसके आदित्य की पत्नी के प्यार में पागल हो चुका था। जिस ट्रक से सामान लोड कर लेकर जाया गया, उसके ट्रांसपोर्टर से आदित्य का पता लगाया। पहले वो अहमदाबाद गया, जहां से उसे पता चला कि आदित्य परिवार के साथ जयपुर चला गया। फिर कमलेश शिंदे ने उसे जयपुर तक भी फॉलो किया।
यहां पर भी उसने उनके घर के बाहर चक्कर लगाने शुरू कर दिए। फिर उसकी मुलाकात हुई आदित्य की पत्नी से। कमलेश उसको अपने साथ लेकर जाने की जिद करने लगा, जब आदित्य की पत्नी नहीं मानी। पत्नी ने उसे समझाना चाहा, लेकिन वो फिर भी नहीं माना। इसके बाद वो उसे एक नया फोन और सिम देकर चला गया। साथ में उसने दोबारा आने का वादा भी किया था।
फिर रची आदित्य की हत्या की साजिश
मोबाइल के जरिए कुछ दिनों तक बातचीत का सिलसिला चलता रहा। फिर एक दिन आदित्य को इस मोबाइल के बारे में पता चला। गुस्से में उसने फोन को तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद फिर शुरू हो गए घर में रोजाना के विवाद। मोबाइल तोड़ने की बात कमलेश को भी पता चल गई, जिसके बाद उसने आदित्य से पीछा छुड़ाने की योजना तैयार की।
वो मंगेश कुमार नाम के एक व्यक्ति से मिला और उसको अपनी पूरी कहानी बता डाली। कमलेश ने आदित्य की हत्या के लिए मंगेश को 13 लाख रुपये दिए। मंगेश ने जयपुर दो शूटर भेजे, आदित्य की हत्या करने के लिए। 16 जून को इन शूटरों ने आदित्य पर गोली चलाई और इसके बाद वो यहां से फरार हो गए।
जिस गेस्ट हाउस में ये शूटर रुके थे, वहां से पुलिस ने इनके नाम और पते के बारे में जानकारी ली। जिस दौरान ही मामले की पूरी सच्चाई पुलिस के सामने आ जाती है। और फिर कुछ इस तरह प्यार में पागल हुआ कमलेश जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंच जाता है। मामले में आदित्य की पत्नी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।