Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी शिव परिवार कॉलोनी की है, जहां 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोनाली के पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन उनकी 4 साल की बेटी दृश्यता के बयान से पुलिस भी सन्न रह गई।
बच्ची ने ड्रॉइंग कर खोला हत्या का राज- Jhansi Crime News
बच्ची ने भीड़ के बीच सादे पेपर पर एक ड्रॉइंग बनाकर बताया कि उसके पिता ने उसकी मां के साथ क्या किया। उसने बयान दिया कि पापा ने मम्मा को मारकर फांसी पर लटका दिया था। सोनाली के शव मिलने के बाद उसके मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
बच्ची ने दी मां को मुखाग्नि
शाम को पोस्टमार्टम के बाद सोनाली के मायके वाले शव को बड़ागांव गेट के बाहर स्थित श्मशान घाट ले गए। वहां उन्होंने आरोपी पति को अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और कहा कि सारी रस्में मृतका के भाई करेंगे। 4 साल की दृश्यता ने अपनी मां को फूल और माला चढ़ाकर आखिरी बार विदाई दी और खुद मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
बच्ची ने पुलिस के सामने बनाया हत्या का चित्र
अंतिम संस्कार के बाद दृश्यता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां को मरते हुए देखा था। उसने एक कागज पर ड्रॉइंग बनाकर दिखाया कि उसकी मां फांसी पर झूल रही थी, लेकिन फंदे के पास एक और हाथ था। जब पुलिस ने पूछा कि यह हाथ किसका है, तो बच्ची ने बताया कि यह उसके पापा का हाथ था।
पति संदीप बुधौलिया गिरफ्तार, हत्या का मामला दर्ज
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने सोनाली के पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और इसी के चलते सोनाली ने आत्महत्या कर ली।
ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
सोनाली के पिता ने बताया कि 2019 में बेटी की शादी हुई थी। शादी के समय 20 लाख रुपये नकद, अंगूठी और जंजीर दी गई थी। लेकिन शादी के बाद ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे और इसे लेकर सोनाली को प्रताड़ित किया जाता था। कई बार थाने में शिकायत भी की गई थी, जो करीब दो साल तक चली।
बेटी के जन्म पर छोड़ा था अस्पताल में
सोनाली के पिता के अनुसार, जब उनकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया, तो पति संदीप ने कहा कि उसे बेटा चाहिए था। इस पर उसने सोनाली और नवजात को अस्पताल में छोड़ दिया। मायके वालों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल का बिल चुकाकर मां-बेटी को अपने घर ले आए।
हत्या या आत्महत्या? जांच जारी
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य सबूतों को इकट्ठा कर रही है। फिलहाल आरोपी पति हिरासत में है और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।