जम्मू-कश्मीर के सांबा में पुलिस के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान सेना के एक फर्जी अधिकारी को पकड़ा है। सेना की वर्दी पहने ये व्यक्ति घूम रहा था, जिसके बाद पुलिस ने इसे अरेस्ट किया। आधिकारिक प्रेस नोट में बताया गया कि बारी-ब्राह्मण पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की। तेली बस्ती इलाके में गश्त के दौरान ये फर्जी अधिकारी गिरफ्तार हुआ। सेना की वर्दी पहने व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा गया। फिर उससे इस मामले में पूछताछ की गई तो व्यक्ति कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वो अपनी सेना का पहचान पत्र नहीं दिखा पाया, जिसकी वजह से गश्त करने वाली टीम को उसको लेकर शक हो गया।
आगे बताया गया कि जब उस व्यक्ति से लगातार पूछताछ की गई, तो आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वो सेना का अधिकारी नहीं है। उसने अपनी पहचान जम्मू के रहने वाले रमन सिंह के रूप में बताई। इसके बाद सांबा में बारी-ब्राह्मण पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बताया कि आर एस पुरा का रहने वाला रमन सिंह सेना की वर्दी में था, जब उसे बारी ब्राह्मण इलाके में पुलिस गश्त दल ने उसे संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। पूछताछ करने पर वो सेना का पहचान पत्र नहीं दिखा पाया। साथ ही उसकी तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। रमन सिंह से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की। जिसके बाद उसके मकसद को लेकर संदेह बढ़ गया। बाद में उसने बताया कि वो सैन्य अधिकारी नहीं है और केवल एक लेफ्टिनेंट की वेश बनाए हुए था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।