डेटिंग ऐप्स का चलन इन दिनों लगातार बढ़ रहा है। कुछ लोगों को यहां सच्चा प्यार मिल जाता है, जबकि कुछ लोग यूं ही किसी अपराध का शिकार हो जाते हैं। आए दिन डेटिंग ऐप्स से जुड़ा कोई न कोई अपराध सामने आता रहता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है इटली में। यहां 42 साल की मारिया कुछ समय पहले डेटिंग ऐप के जरिए एक लड़के से मिली और दोनों में बातचीत होने लगी। बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई और दोनों ने 19 सितंबर को मिलने का प्लान बनाया। लेकिन मारिया को नहीं पता था कि ये मुलाकात उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित होने वाली है।
जॉब इंटरव्यू के लिए घर से निकली मारिया जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार को चिंता हुई और उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। और इसके बाद पुलिस को जो पता चला वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
ये है पूरा मामला
इटली की रहने वालीं 42 वर्षीय मारिया कैम्पाई को एक बॉडीबिल्डर से प्यार हो गया जो उससे 25 साल छोटा था। डेटिंग ऐप के ज़रिए दोनों एक-दूसरे के करीब आए। उसके बाद दोनों नियमित रूप से मिलने लगे। मारिया ने अपने प्रेमी को अपने घर के नीचे गैरेज में जाने की अनुमति दी ताकि वह अपना निजी जिम शुरू कर सके। उसके प्रेमी ने उसे 19 सितंबर को डेट पर चलने के लिए कहा। गैरेज के नीचे उसका प्रेमी उसका इंतज़ार कर रहा था।
प्रेमी ने की हत्या
मारिया जैसे ही वहां पहुंची, उसके साथी ने आते ही उसके चेहरे पर डंबल से वार किया। डंबल से उसके सिर पर वार करने के बाद मारिया वहीं बेहोश हो गई। अब, इस बॉडीबिल्डर ने मारिया का गला घोंटकर उसे मार डाला। उसने मारिया को मार डाला और उसके शव को एक खाली पड़े घर के बरामदे में दफना दिया। यह सब करने के बाद भी वह सामान्य व्यवहार करता रहा ताकि किसी को उस पर शक न हो। हालांकि, पुलिस को गैराज में खून के निशान मिले और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसे पकड़ लिया गया।
खौफनाक है मोबाइल की ब्राउजिंग हिस्ट्री
मारिया के बॉडीबिल्डिंग प्रेमी ने उसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया, यह सवाल अब बना हुआ है। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह यह अनुभव करना चाहता था कि हत्या करना कैसा होता है। पुलिस को यह भी लगता है कि मारिया और उसका साथी पहले भी एक साथ सो चुके थे, लेकिन मारिया ने उसके साथ फिर से संभोग करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उनके बीच बहस हुई।
गैराज को मिला ‘डरावना गैराज‘ का नाम
इस घटना के बाद इटली मीडिया ने उस गैराज को ‘डरावना गैराज’ का नाम दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने इसी गैराज में मारिया की हत्या की और फिर उसके शव को घसीटकर दूसरी जगह ले गया। पुलिस को आरोपी के मोबाइल की ब्राउजिंग हिस्ट्री से पता चला कि उसने ‘चेहरे के किस हिस्से पर सबसे ज्यादा चोट लगनी चाहिए’ और ‘मिक्स मार्शल आर्ट तकनीक का इस्तेमाल करके किसी को कैसे मारना चाहिए’ जैसी चीजें सर्च की थीं।
इसके साथ ही मारिया के सिरफिरे आशिक ने ‘नंगे हाथों से किसी व्यक्ति का गला कैसे घोंटा जाए’ भी सर्च किया। पुलिस फिलहाल इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।
और पढ़ें: ब्राह्मण लड़की और दलित लड़के के बीच प्यार की खूनी कहानी, यूपी की ये वारदात आपको रुला देगी