यूपी के लखनऊ से बीते दिनों एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि बेटे ने PUBG खेलने से मना करने पर गुस्से में आकर मां की हत्या कर दी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। नाम जाहिर ना करने की शर्त पर परिजन ने बताया कि PUBG वाली कहानी गढ़ी गई है, इसमें सच्चाई नहीं है।
दरअसल, 7 जून को हुई वारदात के पीछे किसी किरदार के होने की जानकारी मिली है। मां की हत्या के बाद बेटे ने सीधा पिता को कॉल किया था। कॉल पर दोनों की 49 सेकेंड की बात हुई, जिसमें बेटे ने बताया कि मां की हत्या हो गई है। पिता ने कहा कि मां की लाश दिखाओ, इसके बाद कॉल कट गया। बाद में बेटे ने वीडियो कॉल कर कमरे में पड़ी मां की लाश दिखाई।
कॉल पर बेटे ने दिखाई पिस्तल
पिता से बात करते हुए बेटे ने कमरे में पड़ी पिस्तल उठाकर पिता को दिखाई, जिससे मां की हत्या की गई। फिर बेटे ने पिस्टल टेबल पर रख दिया और तकरीबन दोनों ने आधे घंटे तक बात की। इसके बाद ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट
इस बीच लगातार पुलिस और परिजनों के बीच बने इसे राज को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। आखिर ऐसी कौन सी वजह है, जो सामने नहीं लाई जा रही है। इसके अलावा परिजन भी पुलिस की कार्रवाई को लेकर संतुष्ट नहीं है। हालांकि नाम गुप्त रखने की मीयाद पर परिजन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर PUBG वाली कहानी पुलिस ने गढ़ी है, क्योकि उनकी बात मानने के अलावा परिजनों के पास कोई और रास्ता नहीं था।
हत्या का मुख्य कारण रखा गुप्त
वहीं इस मामले में अब तक जितनी भी बातें सामने आई है, उससे तो यहीं लग रहा है कि परिवार हत्या के मुख्य कारण को दुनिया के आगे नहीं लाना चाहता। क्योकि शायद वो कारण हत्या से भी ज्यादा बड़ा है।
हत्या की वजह PUBG नहीं
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कहा कि हत्या का मोटिव बताओ या फिर PUBG वाली बात पर सहमत हो जाओ। जिसके बाद परिवार के पास बताने के लिए कोई कारण नहीं बचा और PUBG वाली बात पर उन्हें मजबूरन सहमत होना पड़ा।
परिजनों ने छिपाई हत्या की मुख्य वजह
बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस और परिजन कुछ भी खुलकर नहीं बता रहे है। केवल ये बताया गया है कि बेटे ने PUBG की लत में मां की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस अंदर ही अंदर इस मामले पर कार्रवाई कर जांच में जुटी है।