सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर की अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, भीड़ देखती रही तमाशा

0
10
In Palghar, a crazy lover brutally murdered his girlfriend in the middle of the road
Source: Google

महाराष्ट्र के पालघर में मंगलवार यानी 18 जून को की लड़की की उसके प्रेमी ने पाना से वार कर हत्या कर दी। वसई के चिंचपाड़ा इलाके में सुबह 8.30 बजे हुई इस हत्या का वीडियो सामने आया है। वह 30 सेकंड में 15 बार लड़की के सिर पर पाना से वार करता है। लोहे का पाना (नट-बोल्ट कसने का औजार) सिर पर लगने से लड़की बेहोश हो जाती है। इसके बावजूद आरोपी उस पर लगातार वार करता रहता है। इतना ही नहीं लड़की के मर जाने के बाद वह उसके पास बैठकर बातें करने लगता है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें: फर्जी पुलिसवाला बनकर घर से भागी लड़कियों को बंधक बनाकर रोज करता था रेप, GRP ने किया भंडाफोड़ 

लोग तस्वीरें खींचते रहे, आरोपी हमला करता रहा

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 32 वर्षीय रोहित यादव के रूप में हुई है। उसने मंगलवार को वसई इलाके में सरेआम अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका आरती यादव के सिर पर 18 बार स्पैनर से वार किया, जिससे आरती की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि इस भयावह घटना को कई लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। कुछ तस्वीरें खींचते रहे। लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की।

बचाने आए शख्स को भी हमला करता दिखा

रोहित ने जब पहली बार आरती के सिर पर हमला किया तो वहां से गुजर रहा एक शख्स यह देखकर उसे बचाने के लिए आगे आया। उसने रोहित को पकड़ने और उसे आगे हमला करने से रोकने की कोशिश की। लेकिन रोहित ने उस शख्स पर हमला कर दिया। बाद में वह शख्स अपनी जान बचाने के लिए आरोपी से दूर भाग गया। हालांकि बाद में वहां मौजूद कुछ लोग आरती के शव के पास जाते दिखे। कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे।

कत्ल के बाद नहीं भागा रोहित

हत्या के बाद आरोपी रोहित यादव घटनास्थल से भागा नहीं, बल्कि वहीं खड़ा रहा और आरती को दर्द से तड़पता हुआ तब तक देखता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। फिर वह उसके शव के पास बैठ गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोनों साथ में काम पर जा रहे थे, बीच में झगड़ा हो गया

पुलिस ने बताया कि रोहित और आरती साथ में काम पर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद रोहित कहीं से तवा लेकर दौड़ता हुआ आया और पीछे से आरती के सिर पर जोरदार वार किया। आरोपी तब तक आरती के सिर पर वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

और पढ़ें: DNA रिपोर्ट से पता चला आइसक्रीम कोन में किसकी उंगली थी! गाजियाबाद और जयपुर का लिंक भी सामने आया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here