Home क्राइम एक और लिव-इन पार्टनर हत्याकांड, शक के आधार पर नोएडा में शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या

एक और लिव-इन पार्टनर हत्याकांड, शक के आधार पर नोएडा में शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या

0
एक और लिव-इन पार्टनर हत्याकांड, शक के आधार पर नोएडा में शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या
Source: Google

गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 50 वर्षीय ‘लिव-इन पार्टनर’ (live-in partner) की हत्या कर दी। मामला सामने आने के बाद नोएडा में सनसनी मच गई। फिलहाल पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गौतम बताया और मृतक महिला की पहचान विनीता के रूप में हुई।

और पढ़ें: दिल्ली में फिर हुई श्रद्धा वॉकर जैसी घटना, लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, शव को अलमारी में छिपाया 

 पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी गौतम को शक था कि उसकी लिव-इन पार्टनर विनीता के कुछ अन्य लोगों से संबंध हैं। आरोपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसने विनीता के प्यार में अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। वहीं विनीता भी विधवा दी और पति की मौत के बाद से  वह और गौतम पिछले तीन साल से लिव-इन में साथ रह रहे थे। वह नोएडा के सेक्टर 42 में रहते थे।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-1) मनीष कुमार मिश्र ने बताया, “मंगलवार की रात, दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने उस पर ऐसा हमला किया कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद वह घर से चला गया। बाद में जब कुछ स्थानीय लोगों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

आरोपी हुआ गिरफ्तार

मामले को लेकर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि जांच शुरू की गई, जिसके दौरान गौतम का पता लगाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

शक की वजह से की हत्या

वहीं, पुलिस को अपनी जांच में हत्या के पीछे की वजह भी पता चली है, जो काफी चौंकाने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक गौतम विनीता को लेकर काफी पजेसिव था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे विनीता पर कुछ अन्य लोगों से संपर्क होने का शक था। इसी बात को लेकर उसके और उसके पार्टनर के बीच बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

अपर उपायुक्त ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इससे पहले भी दिल्ली में एक लिव-इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव को अलमारी में छिपा दिया था।

और पढ़ें: राजस्थान में दिल दहला देने वाला रेप मामला, ननद-भाभी संग हुआ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िताओं ने की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here