महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक घटना हुई है और इस घटना में एक 26 साल की लड़की की मौत हो गयी है. दरअसल. यहाँ पर एक लड़के ने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी और जिस लड़के ने हत्या की है वो लड़का लड़की का बॉयफ्रेंड था और शक होने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
Also Read- जानिए क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला, जिसमें फंस गया लालू यादव का पूरा परिवार.
आईटी प्रोफेशनल थी युवती
जानकरी के अनुसार, जिस युवती की मौत हुई है वो आईटी प्रोफेशनल थी और ये घटना शनिवार को पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजवडी इलाके में एक लॉज में हुई. वहीं पुलिस को रविवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिली और इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल सका है. सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपित की पहचान ऋषभ निगम के रूप में हुई है और उसे मुंबई में हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि महिला हिंजवडी में एक आईटी कंपनी में काम करती थी और आरोपित उत्तर प्रदेश में रहता था और हिंजवडी में एक लॉज में रह रहा था, जहां उसने महिला को बुलाया था. शुरूआती जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात उसने महिला को गोली मार दी और फरार हो गया. हमें वारदात के बारे में आज सुबह पता चला.
ऋषभ को लड़की के कैरेक्टर पर था शक
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ, वंदना को मारने की योजना बनाकर पुणे आया था. क्योंकि उसे उसके कैरेक्टर पर शक था. ये दोनों एक-दूसरे को 10 साल से जानते थे और रिलेशनशिप में थे. वहीं सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ को कथित तौर पर वंदना को गोली मारने के बाद शनिवार रात करीब 10 बजे होटल के कमरे से निकलते हुए देखा गया.
इसी के साथ वारदात के बाद आरोपित की तलाश शुरू की गई तो पुलिस ने लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर आरोपित को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया औऱ अब मामले में आगे की जांच के लिए उसे पुणे लाया जा रहा है.अधिकारी ने कहा, ‘‘हत्या का मकसद अभी साफ नहीं हुआ है. इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
Also Read- गाज़ियाबाद में पिछले कुछ महीने में हुई है कई पुलिसवालों की हत्या! अब कोर्ट जा रहे….