शिक्षा की नगरी कहे जाने वाला शहर कोटा में सुसाइड का एक मामला सामने आया है और ये साल 2024 का दूसरा सुसाइड का मामला है. दरअसल, यहाँ पर बुधवार को नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने होस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है. इस घटना के पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गयी और पुलिस अब मामले की जाँच में जुटी हुई है.
होस्टल के कमरे में मिली छात्र की लाश
जानकारी के अनुसार, जिस छात्र ने सुसाइड किया है वो छात्र उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था और उसका नाम मोहम्मद ज़ैद है. मोहम्मद ज़ैद कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था और यहीं पर रहता था. वहीं बुधवार को राजीव गांधी नगर होस्टल के एक कमरे में पुलिस को उसी लाश बरामद हुई. जवाहर नगर थाना पुलिस ने फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, और मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं इस घटना के बाद से जहां पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया है. तो वहीं पता लगाने की कोशिश कर रही है आखिरकार छात्र मोहम्मद ज़ैद ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
इस मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि मृतक छात्र राजीव गांधी नगर में होस्टल में ही रह रहा था. वो नीट के दूसरे अटेम्प्ट की तैयारी कर रहा था. होस्टल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के कमरे से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना कर दी गई है. उनके कोटा आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
केंद्र ने जारी की थी गाइडलाइन
कोटा में बढ़ते कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड मामलों के बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा भी राज्य स्तरीय कमेटी बनाकर गाइडलाइन जारी की गई थी. वहीं कुछ दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से भी सभी राज्यों के कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की गई. जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं देने, कोचिंग स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री रखने और कोचिंग के टाइमिंग में मनोरंजन के साधन, फीस रिफंड प्रोसेस को आसान करने समेत कई दिशा निर्देश जारी किए थे. लेकिन इसके बाद साल 2024 के पहले महीने में ही एक बार फिर कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड किया और अब एक और स्टूडेंट ने यहाँ पर होस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है.
Also Read -गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश.