मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता और 8 साल के भाई की हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी एक महीने से फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के कई शहरों की तलाशी के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस की 8 टीमें और 35 से ज्यादा पुलिसकर्मी इन हत्यारों के पीछे हैं और ये दोनों आरोपी पिछले एक महीने से 7 राज्यों और 9 शहरों में घूम-घूमकर पुलिस को चकमा दे रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपना हुलिया भी बदल लिया है। ऐसी भी आशंका है कि दोनों हत्यारे नेपाल में छिपे हो सकते हैं।
और पढ़ें: दिल्ली में 8वीं कक्षा का छात्र हुआ हैवानियत का शिकार, सहपाठियों की करतूत जान आपकी रूह कांप जाएग
क्या है पूरा मामला?
15 मार्च 2024 को जबलपुर के सिविल लाइन स्थित रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में पिता राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अपराध के बाद, मुख्य अपराधी, मुकुल और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने रेलवे प्रधान लिपिक राजकुमार विश्वकर्मा के शव को पन्नी में लपेटकर रसोईघर में फेंक दिया। वहीं, उनके बेटे तनिष्क के शव को पन्नी में लपेटकर फ्रिज के अंदर रख दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी टेप की जांच की तो पास में ही रहने वाले रेलवे विभाग के सेफ्टी ओएस राजपाल सिंह का बेटा मुकुल सिंह दोपहर करीब 12:23 बजे अपने स्कूटर से कॉलोनी से बाहर निकलता दिखाई दिया। वहीं, मृतक की छोटी बेटी पैदल ही उसके पीछे चली गई। कॉलोनी से बाहर निकलते देखा गया। इसके बाद, उन्हें पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज में एक साथ देखा गया।
पुलिस के हाथ से निकले आरोपी
दरअसल, इस दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका काव्य (मृतक की बेटी) एक महीने बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक, दोनों आरोपी बार-बार लोकेशन बदल रहे हैं। वे बारी-बारी से होटल और लॉज में रुकते हैं। इस दौरान दोनों आरोपी फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी पहचान करना नामुमकिन है।
इतना ही नहीं, अधिकारियों को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि मुख्य आरोपी मुकुल और काव्य ने अपना हुलिया बदल लिया है, ताकि कोई भी उन्हें आसानी से पहचान न सके। गोवा, मुंबई और विशाखापत्तनम में उनकी मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस के पहुंचने पर वे चकमा देकर भाग गए। फिलहाल, पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।
और पढ़ें: दिल्ली में फिर हुई श्रद्धा वॉकर जैसी घटना, लिव-इन पार्टनर ने की हत्या, शव को अलमारी में छिपाया