6 माह कि बच्ची को गोद में लेकर मां ने खुद को लगाई आग; पति और ससुराल वाले तमाशा देखते रहे

In Hamirpur, Uttar Pradesh, a mother set herself on fire with a 6-month-old child in her lap
Source:google

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल की शादीशुदा महिला ने रोज-रोज के घरेलू झगड़ों से तंग आकर अपनी 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली। जब ससुराल वालों ने यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। चीख-पुकार के बीच पड़ोसी दौड़े और किसी तरह आग बुझाई गई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो वे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें:  पहले किया ASI का मर्डर फिर हत्यारे ने की आत्महत्या, नंदनगरी गोलीकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पति पत्नी के बीच विवाद

मुस्करा के अलरा गौरा ग्राम पंचायत के पहाड़ी डेरा गांव निवासी उत्तम सिंह राजपूत का अपनी 22 वर्षीय पत्नी किरन से आए दिन विवाद होता था। सोमवार की सुबह भी किरन के विवाद के चलते गुस्से में अचानक कमरे में गई और मासूम बेटी आराध्या को गोद में लेकर पति व परिवारीजनों के सामने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। आग से गंभीर रूप से झुलसने से मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। इस मामले में बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटी को गोद में लेकर खुद को आग लगा रही थी। तब सभी लोग वहां मौजूद थे। लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। अगर उसे रोका जाता तो शायद वह बच जाती।

गृह कलेश से परेशान थी महिला

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। दोनों की शादी को भी ज़्यादा समय नहीं हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि उत्तम की शादी दो साल पहले हुई थी। वहीं, पत्नी कि उम्र भी सिर्फ 22 साल की थी। किरण दो दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी। शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच कलह चल रही थी, लेकिन घरेलू कलह इतनी बढ़ गई कि जब सोमवार सुबह फिर झगड़ा हुआ तो पत्नी ने यह कदम उठाया।

पुलिस ने दिया बयान

पुलिस के मुताबिक, दोनों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में ही कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का है। मृतक के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अगर मायके पक्ष से कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद पति घर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर पति की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

और पढ़ें: बेटी बनी हत्यारन, पिता के कत्ल के बाद 8 साल के भाई को भी नहीं बख्शा, पुलिस कर रही है तलाश, एक महीने से प्रेमी संग फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here