माता बनी कुमाता, नवजात बच्चे के साथ किया कुछ ऐसा कि सच जान कांप जाएगी आपकी रूह, टॉयलेट में मिले बच्चे के पैर!

In Chennai, a mother killed her newborn child, police found the child's feet in the toilet!
Source: Google

तमिलनाडु के चेन्नई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्स ने पहले तो गुपचुप तरीके से शादी की और फिर शादी की बात अपने परिवार से छुपाई। बाद में जब नर्स का इस शादी से बच्चा होने वाला था तो उसने उस बच्चे को भी गिराने के बारे में सोचा लेकिन किसी कारणवश वह गर्भपात नहीं करा पाईं। और जब इन सब कामों से उसका मन नहीं भरा तो उसने बच्चे के साथ कुछ ऐसा करने की सोची जिसके बारे में कोई मां सोच भी नहीं सकती। दरअसल, गर्भपात न करा पाने के कारण महिला ने गुपचुप तरीके से बच्चे को जन्म देकर उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। नर्स वॉशरूम गई और यहां बच्चे को जन्म देने की कोशिश की। डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो जाती है, जिसके बाद नर्स बच्चे को टुकड़ों में काट देती है और बच्चे को फ्लश कर देती है। इस घटना की जानकारी हॉस्टल में फैल गई, भीड़ जमा हो गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। नर्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

और पढ़ें: ‘नहीं आए तो राजनीतिक करियर बर्बाद कर दूंगी…’ नगर पालिका चेयरमैन को महिला ने मकान में बुलाया, हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़

24 वर्षीय आरोपी डब्ल्यू विनिशा ने दावा किया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था लेकिन उसकी गर्दन पर किसी तेज वस्तु से चोट लगी थी। रोने की आवाज सुनकर जब उसके सहकर्मी कमरे में पहुंचे तो उन्हें क्षत-विक्षत शिशु कपड़े के टुकड़े में लिपटा हुआ मिला।

ये है पूरा मामल

पुलिस जानकारी के मुताबिक, विनिशा कन्याकुमारी जिले की रहने वाली है। वह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में काम कर रही थी। कुछ साल पहले उसका सेल्वामणि से अफेयर हो गया था। सेल्वामणि मदुरै के उसिलामपट्टी के रहने वाला हैं। 29 साल की सेल्वमणि और विनिशा ने मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसी दौरान विनिशा गर्भवती हो गयी। उसने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सभी से छुपाकर रखी। वह गर्भपात कराना चाहती थी लेकिन कानून के कारण वह ऐसा नहीं कर सकी। अविवाहित और गर्भवती होने के कारण नर्स ने यह बात अपने परिवार से छिपाई। गर्भावस्था के 7 महीने तक वह हॉस्टल के कमरे में अकेली रहीं। बुधवार रात विनिशा को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। उसने खुद बाथरूम जाकर बच्चे को ठिकाने लगाने की सोची। उसका दावा है कि वह मृत पैदा हुआ था।

दर्द से बेहाल विनिशा ने बच्चे को कपड़े में लपेटा और खुद अस्पताल पहुंच गई। यहां बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत देख अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि अब पोस्टमॉर्टम के बाद खुलासा होगा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था या जन्म के बाद मर गया, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने नर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 315 (बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसे मरने के लिए मजबूर करने का इरादा) और 201 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया है।

और पढ़ें: अमेरिका में गैंगस्टर गोल्डी बरार की गोली मारकर हत्या, यहां पढ़ें मामले से जुड़ी हर डीटेल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here