2 महीने बाद पकड़े गए IIT BHU गैंगरेप के आरोपी, गन प्वाइंट पर उतरवाए थे लकड़ी के कपड़े

IIT BHU gang rape accused
Source-Google

2 महीने पहले IIT BHU कैंपस में हुए गैंगरेप के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर आरोपियों के गिरफ्तार होने की है. दरअसल, इस मामले को हुए 60 दिनों बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ इस बुलेट को भी बरामद कर लिया गया है जिसके जरिए इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी कैंपस में पहुंचे थे. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Also Read- पत्नी को दी प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत फिर भी कर दिया पति का मर्डर. 

जानिए क्या था मामला

जानकारी के अनुसार, ये वारदात 1 नवंबर को आधी रात को हुई थी. जब इस घटना में शामिल तीन आरोपियों ने गन प्वाइंट पर उसे अलग ले जाकर डराया धमकाया साथ ही उसके कपड़े भी उतरवा दिए और उसे किस भी किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और छात्रा का मोबाइल नंबर भी ले लिया. वहीं इस मामले में केस दर्ज हुआ और उसके बाद पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपी, कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को पुलिस ने वारदात के करीब दो महीने बाद पकड़ा है.

वाराणसी के रहने वाले हैं आरोपी 

इस गैंगरेप की तीनों आरोपी वाराणसी (Varanasi) के ही रहने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से संबंध होने और विपक्षी दलों के हमले के बाद पार्टी ने तीनों को निष्कासित कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों की पहचान वारदात के 7 दिनों बाद ही हो गई थी लेकिन पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने में करीब दो महीने का वक्त लग गया. वहीं इस मामले में अभी वाराणसी पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

इस घटना के बाद  छात्र-छात्रा लगातार IIT-BHU कैंपस में धरना-प्रर्दशन करते रहे बाद में ये प्रर्दशन सड़कों पर आ गया. आईआईटी BHU में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म (IPC 376-D) और इलेक्ट्रॉनिक साधनों के जरिए यौन उत्पीड़न (IPC 509) करने से संबंधित धाराएं बढ़ा दी थी.

गन प्वाइंट पर उतरवाए थे लकड़ी के कपड़े

आपको बता दें,  आईआईटी कैंपस में आधी रात को बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन प्वाइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. छात्रा के कपड़े उतरवाकर आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर IIT BHU में लम्बा विरोध-प्रदर्शन हुआ था.

Also Read- क्राइम 3 केयरटेकर ने पूर्व सांसद के साथ की धोखाधड़ी, अकाउंट से गायब किए 35.10 लाख रुपये. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here