देश को एक बार फिर से शर्मसार करने वाली बीते शुक्रवार को हुई हैदराबाद नाबालिक गैंग रेप (Hyderabad Gang Rape) की घटना में बड़ा राजनीति कनेक्शन सामने आ रहा है, जिससे हैदराबाद में माहौल काफी गरमा गया है। इस रेप केस में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेताओं के कनेक्शन की बात कहीं जा रहीं हैं , इस केस के पांचों आरोपी में से एक नाबालिक है, जिसके AIMIM पार्टी का एक विधायक के बेटे होने की बात सामने आई है , साथ ही जिस लाल रंग की मर्सिडीज में नाबालिक का गैंग रेप हुआ था। वो भी विधायक की गाड़ी है, जिसके कारण Hyderabad Gang Rape मीडिया में काफी लाइमलाइट में आ गया है।
दुसरी ओर इस केस में AIMIM और TRS के नेताओं के नाम आने से हैदराबाद BJP भी TRS पार्टी वाली राज्य सरकार और AIMIM पर जम कर निशाना साद रहीं है। BJP ने हैदराबाद की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है।
क्या है पूरा मामला
हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित पब में नाबालिग लड़की दोस्त के साथ शुक्रवार को गई थी। चूंकि उसकी सहेली जल्दी चली गई थी, इसलिए पार्टी के दौरान उसकी एक लड़के से दोस्ती हो गई। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे घर छोड़ने का वादा किया। आरोप है कि वे रास्ते में एक पेस्ट्री की दुकान पर रुक गए और बाद में जुबली हिल्स में मर्सिडीज कार खड़ी कर दी, जहां पांच लड़कों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। वहीं बाकी लड़के कार के बाहर पहरा दे रहे थे। बता दें , लड़की के पिता ने बुधवार 1 जून को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। IPC की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था।
पुलिस का बयान
पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि नाबालिग पीड़िता अपने एक मित्र के साथ एक पॉश इलाके के पब में गई थी, जहां उसकी मुलाकात नाबालिग लड़कों के एक समूह हुई। उन्होंने कहा कि लड़की का मित्र पब में रूक गया जबकि वह किशोर लड़कों के साथ कार में चली गई। पुलिस ने बताया कि लड़की जब घर पहुंची तो उसके गले पर खरोंच के निशान देखकर माता-पिता ने उससे सवाल पूछा तो उसने कार में लड़कों की ओर से कथित दुव्यर्वहार करने की बात बताई।
पुलिस ने दो आरोपियों पर कसा शिकंजा
हैदराबाद की नाबालिग लड़की से रेप मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी ओमर खान को गिरफ्तार किया है। यह मुख्य आरोपियों में से एक है। एक आरोपी सादुद्दीन मलिक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उपायुक्त DCP जोएल डेविस ने बताया कि पहचाने गए पांच लोगों में से तीन नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक, विधायक के नाबालिग बेटे को पकड़ने के प्रयास उनका जारी हैं। इस केस में शामिल एक अन्य नाबालिग आरोपी जीएचएमसी पार्षद का बेटा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फुटेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुरक्षा फुटेज में कथित तौर पर लड़की को संदिग्ध हमलावरों के साथ पब के बाहर खड़ा दिखाया गया है जहां वह उनसे मिली थी। आपको बता दें, सत्तारूढ़ TRS के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने शुक्रवार को राज्य के गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक (DGP) और हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त से किशोरी के सामूहिक बलात्कार में तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।