पंजाब का लखबीर सिंह कैसे बना मोस्ट वांटेड ‘लांडा’, जानिए गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी

How Punjab's Lakhbir Singh became the most wanted Landa
Source: Google

पुलिस ने कनाडा में बैठे कुख्यात आतंकी और गैंगस्टर लखबीर सिंह के तीन और गुर्गों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस ने यह गिरफ्तारी तरनतारन से की है। इससे पहले आतंकी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के पांच गुर्गों को पुलिस ने जून 2024 में गिरफ्तार किया था। अब तक आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लांडा गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आइए आपको कनाडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़ें: गरीब दलित को अमीर समझकर किया किडनैप, फिरौती न मिलने पर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

कनाडा से भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। लखबीर सिंह लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिशों में लगा हुआ है।

आतंकी लखबीर सिंह लांडा पर लगे गंभीर आरोप

खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह लांडा पर मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का आरोप है। इतना ही नहीं, लांडा पर पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की तस्करी की निगरानी करने का भी आरोप है। वह पिछले साल 9 मई को मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) हमले का मास्टरमाइंड है और इस मामले में पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा मोस्ट वांटेड है। एनआईए ने इस आतंकी पर इनाम भी रखा है।

किस संगठन से जुड़ा था लांडा

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित प्रो-खालिस्तान संगठन (पीकेई) से भी निकटता से जुड़ा था, जिसमें मृतक खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और सिख फॉर जस्टिस आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल थे।

अधिसूचना में क्या-क्या कहा गया

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, “लांडा भारत के पंजाब राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से विभिन्न मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, परिष्कृत हथियार, विस्फोटकों की आपूर्ति में शामिल रहा है।”

मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि लांडा आतंकवादी मॉड्यूल स्थापित करने, जबरन वसूली, हत्या, आईईडी लगाने, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और पंजाब राज्य और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए धन या उससे प्राप्त आय का उपयोग करने से संबंधित विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल है।

बता दें, खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ 9 जून, 2021 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था और एनआईए ने उस पर इनाम भी घोषित किया है।

और पढ़ें: राजस्थान में दलित, आदिवासी और महिलाओं के विरुद्ध उत्पीड़न जारी, सत्ता बदली लेकिन नहीं बदले हालात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here