Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद उनके शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सचिन के रूप में हुई है। आरोपी हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हिमानी की हत्या उनके ही घर में की गई थी और जिस सूटकेस में उनका शव मिला, वह भी उनके घर का ही था।
और पढ़ें: Haryana News: बाल नोचे…थप्पड़ मारे… दांतों से काटा, प्रॉपर्टी के लिए बेटी ने मां के साथ की दरिंदगी की हदें पार
पुलिस जांच में क्या सामने आया? (Himani Narwal Murder Case)
इस हत्याकांड की जांच कर रही CIA-2 टीम ने आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी हिमानी नरवाल को पहले से जानता था और उनके बीच करीबी संबंध थे। हिमानी का मोबाइल फोन भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है, जिससे इस मामले में और सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
आरोपी ने किया चौंकाने वाला दावा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि वह हिमानी नरवाल के साथ रिश्ते में था और उन्होंने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। आरोपी के मुताबिक, हिमानी ने उससे लाखों रुपये भी ऐंठे थे। हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है।
रोहतक के सांपला थाना प्रभारी (SHO) बिजेंद्र सिंह ने कहा, “हम आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस मामले से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करेंगे।”
कौन थीं हिमानी नरवाल?
हिमानी नरवाल पिछले दस वर्षों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं। वह पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती थीं और भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रह चुकी थीं। इस यात्रा के दौरान वह रोहतक से लेकर श्रीनगर तक गई थीं। हिमानी की राहुल गांधी के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिससे वह पार्टी में एक जानी-पहचानी शख्सियत बन गई थीं।
परिवार ने मांगा न्याय
हिमानी के परिवार ने इस हत्या को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उनके भाई जतिन नरवाल ने कहा, “हमारी बहन के साथ जो हुआ, वह बेहद दर्दनाक है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन हमें अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गई है। हम चाहते हैं कि इस मामले की गहराई से जांच हो और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।”
हिमानी की मां ने भी इस हत्याकांड को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि हत्या किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति ने ही की है। यह कोई पार्टी का सदस्य, कॉलेज का कोई दोस्त या फिर परिवार का ही कोई व्यक्ति हो सकता है। मुझे लगता है कि मेरी बेटी ने किसी गलत हरकत का विरोध किया होगा, जिसके कारण यह घटना हुई। मैं दोषी के लिए मृत्युदंड चाहती हूं।”
सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
परिवार ने इस पूरे मामले पर सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। हिमानी की मां ने कहा कि अब तक किसी भी सरकारी अधिकारी ने परिवार से संपर्क नहीं किया है, जिससे उन्हें बेहद निराशा हुई है।