इंदिरापुरम में लुटेरों के हौसलें कुछ इस कदर बुलंद हैं कि वो खुले तौर पर पुलिस को चुनौते देते नजर आ रहे हैं। इसके जुड़े दो मामले बीते दिनों सामने आए, जब महज 24 घंटों के अंदर इंदिरापुरम थाने के सामने दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया। इस दोनों ही मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है। वो अब तक लुटेरों तक पहुंच नहीं पाई।
थाने के सामने इन लुटेरों से दिल्ली के एक ज्वेलर्स से आधा किलो सोना लूट लिया। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स के पेंट पर तमाचा सटाकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। सोने की कीमत 30 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। इसके अलावा बैग में 7 हजार रुपये कैश भी था, जो बदमाश लेकर फरार हो गए। सराफ सुधीर वर्मा शाहदरा के रहते वाले हैं। बलवीर नगर चौक पर उनकी ज्वेलर्स की दुकान है। वो सोने-चांदी के गहने बनवाकर NCR की दुकानों पर बेचा करते हैं।
शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे सुधीर वसुंधरा सेक्टर-15 में एक सुनार के पास गहने देने आए थे। इस दौरान वो इंदिरापुरम कोतवाली के सामने वसुंधरा सेक्टर-8 की तरफ मुड़े। तब ही पीछे से एक हाईस्पीड बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों आए। उन्होंने सुधीर की स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद पेट पेट में तमंचा सटाकर गोली मारने की धमकी दी और सोने के गहनों लेकर भाग खड़े हुए।
जब इसकी शिकायत लेकर सुधीर पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो तुरंत कार्रवाई करने की जगह पुलिस उनसे ही काफी देर तक सवाल जवाब करती रही। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई और फिर पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालर जांच शुरू की।
इससे कुछ घंटों पहले ही लूट की एक और घटना यहां घिटी थीं। 27 जनवरी को अकबरपुर बहरामपुर की रहने वाली वर्णिका से बाइक सवार लुटेरे ने थाने के सामने ही मोबाइल लूट लिया था। जिसके बाद वर्णिका ने मामले में शिकायत कर लुटेरों को पकड़ने की मांग की।
24 घंटों में थाने के सामने हुई लूट की इन दो वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। जब थाने के सामने ही इस तरह की घटनाएं घट सकती हैं तो दूसरी जगह का क्या हाल होगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। खैर पुलिस का कहना है कि वो मामलों की जांच कर लुटेरों तक पहुंचने की कोशिशों में जुटी हैं। देखना होगा कि आखिर कब तक उन्हें इसमें कामयाबी मिल पाती है।