उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़े हुए है कि वो अब घर में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यूपी के मथुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपका दिल दहलाकर रख देगा। यहां तीन युवकों ने घर में घुसकर एक 17 साल की युवती के साथ मारपीट की। यही नहीं उन युवकों ने नाबालिग लड़की को दो मंजिला घर की छत से भी नीचे फेंक दिया। इस खौफनाक घटना की वीडियो CCTV में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक साल से कर रहे थे पीड़िता को परेशान
मामला है मथुरा जिले के कोतवाली थाना छाता क्षेत्र का। लड़की के परिजनों के मुताबिक आरोपी पिछले एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहे थे। उनको समझाया गया, लेकिन फिर भी वो नहीं माने।
घायल लड़की के पिता के मुताबिक ये घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है। इस दौरान उनके मोबाइल पर एक अनजना नंबर से फोन आया और उनसे पूछा गया कि आप घर पर हैं? जिस पर मैनें जवाब नहीं मैं घर पर नहीं हूं। फिर बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और घर में घुस गए। इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और फिर 17 साल की नाबालिग लड़की को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद मौका पाते ही आरोपी वहां से फरार हो गए।
लड़की की रीढ़ की हड्डी टूटी और…
घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें लड़की सड़क पर गिरते हुए दिख रही है। नाबालिग लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है।
सरकार पर बरसीं प्रियंका
मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने इस मामले के साथ एक हमीरपुर की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा- “उप्र में महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध हो रहे हैं कि रूह कांप जाए, लेकिन सरकार सो रही है। मथुरा में एक साल से लड़की को परेशान कर रहे गुड़ों ने घर में घुसकर उसे छत से फेंक दिया। हमीरपुर में छेड़खानी से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली। जंगलराज में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है।”
उप्र में महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध हो रहे हैं कि रूह कांप जाए, लेकिन सरकार सो रही है।
मथुरा में एक साल से लड़की को परेशान कर रहे गुंडों ने घर में घुसकर उसे छत से फेंक दिया। हमीरपुर में छेड़खानी से परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली।
जंगलराज में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 23, 2021
हालांकि मथुरा के इस मामले को लेकर पुलिस तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पुलिस की तरफ से भरोसा दिया गया है कि तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी और इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।