Ghazipur Murder Case: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। हत्या से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (NH-24) पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है, जो स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहा है।
फूल मंडी के पास चली गोलियां, अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम- Ghazipur Murder Case
पुलिस के मुताबिक, वारदात नेशनल हाईवे-24 के पास फूल मंडी के नजदीक हुई। हमलावरों ने युवक पर गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रोहित, पुत्र स्वर्गीय अजब सिंह, निवासी गाजीपुर गांव के रूप में हुई है।
Traffic Alert
Movement of traffic is affected in both the carriageways of NH-24 due to a protest. Commuters heading towards Indirapuram, Ghaziabad are advised to avoid NH-24 and take Noida Link road as an alternate route.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 10, 2025
मौके पर पुलिस बल तैनात, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
घटना के बाद गाजीपुर और आसपास के इलाकों में गुस्से का माहौल है। नाराज लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी, जिससे NH-24 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही है।
इस बीच, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को इंदिरापुरम और गाजियाबाद जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यात्रियों को NH-24 से बचने और नोएडा लिंक रोड का उपयोग करने का सुझाव दिया है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, हत्यारों की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर किस रास्ते से आए थे और वारदात के बाद किस दिशा में फरार हुए।
रंजिश में हुई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि हत्या की वजह पैसों के लेन-देन से जुड़ा विवाद था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, नसीम और तारिक, को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य तीन आरोपी – यामीन, कपिल और एक अन्य शख्स अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
नाइट ड्यूटी से लौटते वक्त मारी गई गोली
पुलिस के मुताबिक, मृतक रोहित गाजीपुर कूड़ा घर में सुपरवाइजर था और घटना के समय अपनी नाइट ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने कार से आकर उस पर गोलियां चला दीं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। वहीं, इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।