गाज़ियाबाद में एक महिला सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है जो सरकारी नौकरी दिलाने के नाम लोगों को ठगते थे और अभी तक ये लोग एक करोड़ 30 लाख रुपए ठग चुके हैं. वहीं अब पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ लिया है और मामले की जाँच चल रही है.
एक करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी को दे चुके थे अंजाम
जानकारी के अनुसार, सरकारी नौकरी दिलाने वाले इस गिरोह में एक महिला सहित तीन लोग हैं जो गाज़ियाबाद में तीन दर्जन से अधिक लोगों को नगर निगम में नौकरी दिलाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे और अभी तक ये लोग एक करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके थे.
वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 30 अक्टूबर को गाज़ियाबाद के पीड़ित व्यक्ति अकबर ने पुलिस को सूचना दी थी एक गिरोह लोगों को नगर निगम में नौकरी दिलाने और प्रधानमंत्री योजना के आवास फ्लैट और प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी कर रहा है और उसने अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसा कर एक करोड़ 30 लाख रुपए ठग लिए हैं. गाज़ियाबाद थाना नंदग्राम के अंतर्गत सूचना के आधार पर गिरोह को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई थी. वहीं अब गाज़ियाबाद पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है और गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट थाना नंदग्राम के अंतर्गत पुलिस ने रविवार को एक महिला सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया है.
इस तरह ठगी को अंजाम देता था गिरोह
इसी के साथ गाज़ियाबाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया वो नोएडा सेक्टर 64 में मदरसन कंपनी के जरिए लोगों को फंसा रहे थे और उसी कंपनी के जरिए 35 से अधिक लोग उनके संपर्क में आए और उन्होंने सभी को झूठे वादे देकर और बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर नौकरी फ्लैट और आवास दिलाने के नाम पर एक करोड़ 30 लाख रुपए ठग लिए थे। वहीँ गाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि ये लोग बाकायदा नेटवर्किंग करके कंपनी चला कर सरकारी योजना और नगर निगम के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर रहे थे ,पुलिस को इन तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी.
वहीं पकड़े गए आरोपियों में चंदन सरकार पुत्र स्वर्गीय तर्निकांत निवासी नंदग्राम गाजियाबाद उम्र 56 वर्ष वर्ष , पवन उपाध्याय पुत्र सुनील कुमार 833 मुंबई कॉलोनी नंदग्राम गाज़ियाबाद और इनकी साथी महिला को गाज़ियाबाद से गिरफ्तार किया है। इसी के साथ गाज़ियाबाद पुलिस पता लगा रही है अब तक कितने लोग इनके शिकार हुए हैं.
Also Read- UP में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने आई महिला पर चली गोली, घटना के बाद दरोगा हुआ फरार.