Ghaziabad News: दिल्ली के दल्लुपुरा स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय की शिक्षिका अन्विता शर्मा (29) की आत्महत्या का मामला सुर्खियों में है। 16 मार्च को अन्विता का शव फंदे से लटका मिला था, जिसके बाद पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। इस नोट में उन्होंने अपने पिता को भेजे संदेश में अपने पति गौरव कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। अन्विता ने लिखा कि उनके पति ने उनसे नहीं, बल्कि उनकी नौकरी से शादी की थी।
सुसाइड नोट में क्या था? (Ghaziabad News)
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, अन्विता ने सुसाइड नोट में अपनी शादीशुदा जिंदगी के दुखों का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा, “मैंने अपने पति के लिए सब कुछ किया, लेकिन हर बार मुझमें ही कमी नजर आई।” इसके अलावा, उन्होंने घरवालों द्वारा किए गए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का भी उल्लेख किया। उन्होंने अपने बेटे गौरवित के बारे में लिखा कि उसे अपने पिता की तरह न बनने दें और खुद को संजीदा और जिम्मेदार बनाए रखें।
सुसाइड नोट में एक और दिल दहलाने वाली बात सामने आई। अन्विता ने लिखा, “गौरव, खाना बना दिया है, खा लेना,” और साथ ही यह भी कहा कि वह जानती थीं कि समाज में अच्छे बनने के लिए लोग कितने दिखावे करते हैं, लेकिन घर में उन्हें ताने सुनने को मिलते थे। अंत में उन्होंने अपने माता-पिता और दोस्तों से माफी भी मांगी और सभी से अपील की कि गौरवित का ख्याल रखें।
आरोप और गिरफ्तारी
पुलिस ने अन्विता के पिता अनिल शर्मा की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज किया। इसमें पति गौरव कौशिक, ससुर सुरेंद्र शर्मा और सास मंजू शर्मा को आरोपी बनाया गया। पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। सास की तलाश जारी है, और पुलिस का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अन्विता का पारिवारिक हाल
अन्विता के पिता अनिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 18 दिसंबर 2019 को गौरव कौशिक से हुई थी। शादी के दौरान उन्होंने 26 लाख रुपये खर्च किए थे, साथ ही अतिरिक्त दहेज के रूप में एक कार भी दी थी। इसके बावजूद, ससुराल वालों ने अन्विता से अतिरिक्त दहेज की मांग की, जिससे उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ। अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके दमाद और ससुर ने उनकी बेटी का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया, यहां तक कि उनकी चेक बुक और डेबिट कार्ड भी अपने पास रखे थे।
मामला जांच के दायरे में
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि सास की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का संकल्प लिया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।