गाजियाबाद: टीवी चैनल के कैब ड्राइवर से बंदूक की नोक पर लूट का मामला, पुलिस कार्रवाई में पकड़ा गया आरोपी

Ghaziabad case
Source- Google

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक निजी टीवी चैनल के कैब ड्राइवर के साथ बंदूक की नोंक पर हुई लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर में घायल अवस्था में पकड़ लिया है. लूट में प्रयोग की गई गन को बरामद करवाने के नाम पर आरोपी पुलिसवालों को घटनास्थल पर ले गया और वहां पर झाड़ियों में पहले से मौजूद असलहा से पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में जा लगी. घायल आरोपी को पुलिस ने सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, और उसके दो अन्य साथियों की तलाश में टीम गठित की है.

और पढ़ें: 10 साल के रिलेशनशिप के दौरान बॉयफ्रेंड को हुआ शक, गोली मारकर कर दी लड़की की हत्या

टीवी चैनल के कैब ड्राइवर के साथ हुई लूट

अमर सिंह एक निजी टीवी चैनल की कैब ड्राइवर का काम करते हैं. वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम एरिया में 13 फरवरी की सुबह ऑफिस स्टाफ को पिक करने के  लिए पहुंचे थे. उसी दौरान दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर अगवा कर लिया और दो बदमाश कैब में जबरन बैठ गए. बदमाश उन्हे डरा धमकाकर नजदीक के एटीएम ले गए. गन प्वाइंट पर ड्राइवर ने 10 हजार रुपए निकाल बदमाशों को दिए. साथ बदमाश ड्राइवर के पास मौजूद मोबाइल, नकदी लूट के  फरार हो गए.

चेकिंग के दौरान दबोचा गया शातिर

गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र के एसीपी ने मीडिया से बताया की, इस वारदात में शामिल अपराधियों जी धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित की गई थीं. सोमवार देर रात 1.30 बजे के आसपास पुलिस इंदिरापुरम में वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान स्प्लेंडर बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को रोका गया. उसने अपना नाम गणेश और दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला बताया. जब पुलिस ने संदिग्ध से शक्ति से पूछताछ की तो उसने कई लूट की वारदात को कबूला है. और उस पर कई लूट के मुकदमे दर्ज है.

एसीपी के मुताबिक मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब इंदिरापुरम पुलिस कैब ड्राइवर से हुई लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कराने के लिए आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित कनावनी पुलिया के पास लेकर गई थी. इसी बीच आरोपी ने वहां झाड़ियों में छिपा लोडेड गन उठाकर पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से लूट का समान बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में उसने लूट में शामिल अन्य दो साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने टीमें गठित की है.

और पढ़ें: गाज़ियाबाद में पिछले कुछ महीने में हुई है कई पुलिसवालों की हत्या! अब कोर्ट जा रहे दरोगा को ट्रक ने कुचला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here