पंजाब की बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की अमेरिका में मौत हो गई है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक अमेरिकी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:25 बजे फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हुई। गोल्डी बराड़ अपने दोस्त के साथ अपने घर के बाहर खड़ा था तभी अज्ञात हमलावर आए और गोल्डी बराड़ को गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। इस फायरिंग में गोल्डी बरार और उसका साथी घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने गोल्डी बराड़ को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद यह खबर अमेरिकी मीडिया में एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी के हवाले से प्रसारित की गयी।
भारत सरकार ने लगाया था UAPA, कनाडा में भी मोस्ट वांटेड
इसी साल जनवरी में भारत सरकार ने गोल्डी बरार पर UAPA लगाया था। गृह मंत्रालय की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक गोल्डी बरार प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है। विदेश में छिपकर ही वह एक मॉड्यूल के जरिए पंजाब सहित कई राज्यों में वारदातें करवाता था। वह भारत में कई महत्वपूर्ण अपराधों में शामिल रहा है।
वहीं पिछले साल मई में गोल्डी बराड़ कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया था। कनाडा के भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में उसे शामिल किया गया था। कनाडा सरकार की तरफ से “बी ऑन द लुक आउट” (BOLO) सूची में रखा गया है। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
मूसेवाला की हत्या, पंजाब का मोस्ट वॉन्टेड गैंग्स्टर
गोल्डी बराड़ पंजाब के मौजूदा मोस्ट वॉन्टेड गैंग्स्टर्स में से एक है। वह वर्ष 2021 में ही कनाडा भाग गया था। कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ अब तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, NCR और राजस्थान में भी लॉरेंस के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था। गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के 50 मामले दर्ज हैं। बराड़ बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर सारा ऑपरेशन चला रहा है। गोल्डी ने इसके साथ ही पंजाब में हथियारों की सप्लाई चेन बनानी शुरू कर दी। बीते दिनों अमृतसर और बठिंडा में कई गोल्डी के साथी पकड़े गए, जो हथियारों की तस्करी से जुटे थे।
यहां तक की मई 2022 में पंजाब के मानसा के पास पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी गोल्डी ने करवाई थी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गोल्ड बरार ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या के लिए उसने पंजाब और हरियाणा से 6 शूटर भेजे थे।
इस तरह बना क्राइम की दुनिया का मास्टरमाइंड
गोल्डी बरार मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब के रहने वाले हैं। ऐसा माना जाता है कि वह एक ड्रॉपआउट कॉलेज छात्र है और पढ़ाई छोड़ने के बाद से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गाय था। वर्ष 2019 में गोल्डी बरार स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। वह भारत के कई नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हत्या के दावे पोस्ट करने के लिए भी जाना जाता है। इस समय गोल्डी बरार अमेरिका में गुप्त रूप से रह रहा था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के वक्त गोल्डी बरार कनाडा में रह रहा था। गायक की हत्या के बाद गोल्डी भारतीय खुफिया एजेंसियों और मूसेवाला के प्रशंसकों का निशाना बन गए। उसे डर था कि कहीं कोई उसका पता न लगा ले। इसी वजह से वह कुछ समय पहले कनाडा से भागकर अमेरिका के कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर चला गया था। वहां जाकर उसने दो वकीलों की मदद से राजनीतिक शरण लेने की भी कोशिश की थी।
और पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुक हुई टैक्सी, पता निकला सलमान खान के घर का…पढ़ें पूरी खबर