पूर्व क्रिकेटर ने की धोखाधड़ी, ऋषभ पंत और होटल ताज पर लगाया 2 करोड़ का चुना

Former cricketer committed fraud defrauded Rishabh Pant and Hotel Taj of Rs 2 crore
Source- Google

दिल्ली पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है जिसने ताज पैलेस होटल के साथ 5 लाख और इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. वहीं अब नई दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने हरियाणा के इस ठग को गिरफ्तार किया है और अब इस ठग ने कई सारे खुलासे किए हैं.

Also Read- साल 2023 में हुई इन 5 हत्याओं ने सभी को हिला कर रख दिया, आप भी पढ़िए. 

हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है ठग 

जानकारी के अनुसार, इस ठग का नाम मृणांक सिंह है और वह हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है. ठग मृणांक सिंह ने जुलाई 2022 में ताज पैलेस होटल से 5,53,000 रुपये की धोखाधड़ी की और धोखाधड़ी को उसने खुद को आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व बता कर अंजाम दिया. वहीं जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मृणांक सिंह ने कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होने का झांसा देकर भारत भर में कई लक्जरी होटल के मालिकों और प्रबंधकों के साथ धोखाधड़ी की है. इसी के साथ इस ठग ने टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी.

रिपोर्ट के अनुसर, इस ठग ने होटल, बार, रेस्तरां, युवा लड़कियों, कैब ड्राइवर, खाने की छोटी दुकानों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. वहीँ पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की कस्टडी ली है. मामले की आगे की जांच की जा रही है और उसके मोबाइल फोन का भी विश्लेषण किया जा रहा है. वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले में अभी कई और पीड़ित भी सामने आ सकते हैं.

इस मामले का खुअलसा तब हुआ जब होटल ताज ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी. इस एफआईआर के मुताबिक, खुद को क्रिकेटर बताने वाला मृणांक सिंह होटल ताज पैलेस में 22 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ठहरा था. वह होटल का 5,53,362 रुपये का बिल चुकाए बिना ही वहां से चला गया. जब उससे भुगतान के लिए कहा गया, तो उसने बताया कि भुगतान उनकी कंपनी एडिडास करेगी और उसने गलती ऑनलाइन लेन-देन की गलत जानकारी शेयर की.  वहीं होटल के सिस्टम में इसकी जांच की गई, तो पता चला कि आरोपी ने कोई भुगतान नहीं किया था.

वहीं इसके बाद होटल ताज की तरफ से भुगतान संबंधी कार्रवाई के लिए मृणांक सिंह और उनके प्रबंधक श्री गगन सिंह से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि वह बकाया रकम चुकाने के लिए वो अपने ड्राइवर को भेज रहे है लेकिन ड्राइवर के जरिए भी पेमेंट नहीं आई और इसी तरह हर बार झूठे बयान और वादे करते हुए गलत जानकारी देता रहा और अभी तक कई बार वो लोकेशन चेंज कर चुका है साथ हे भी कहा वो अब वो दुबई बस गया है.

वहीं अब इस ठग के अदालत ने एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया और देश से बाहर भागने या भारत में गुप्त रूप से प्रवास करने का प्रयास करने की स्थिति में उसे गिरफ्तार करने के लिए एक लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. 25 दिसंबर 2023 को आरोपी को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उसके बाद इस ठग से पूछताछ की गयी.

वहीँ पूछताछ में इस ठग ने खुलासा किया है कि कि वह एडीजीपी कर्नाटक होने का झांसा देकर कई लक्जरी रिसॉर्ट्स, होटल्स को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है. कई मौकों पर आईपीएल क्रिकेटर के अपने स्टारडम का इस्तेमाल कर उन्हें प्रभावित करने और झूठे वादे पर कई दिनों तक रहने और बाद में पेमेंट करने की बाद कहकर बिना पेमेंट दिए चला गया. उसके मोबाइल फोन की प्राथमिक जांच से पता चला कि उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और ठगी की रकम लाखों में है.

Also Read- रिटायर IFS ऑफिसर ने की एक गलती और ठग ने बैंक अकाउंट से उड़ा लिए 29 लाख रुपए. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here