मेरठ के शास्त्रीनगर से एक ट्यूशन टीचर के साथ रेप और ब्लैकमेल करने की घटना सामने आई है। मामला कुछ ऐसा है कि दो साल पहले दो युवकों ने टीचर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही साथ युवकों ने उनका अश्लील वीडियो तक बना लिया। जिसके बाद युवकों ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि ब्लैकमेल करने के नाम पर उन्होंने पीड़िता से 1.75 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं पीड़िता के भाई को जान से मारने तक की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों से परेशान होकर पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया था।
पीड़िता के आरोपों के मुताबिक वो ढाई साल पहले हिमांशु सलोना नाम के एक व्यक्ति से मिली थीं, जो शास्त्री नगर की एक कंपनी में जॉब करता था। कुछ समय बाद दोनों को प्यार हो गया। युवक ने पीड़िता को ने शादी का झांसा दिया। पीड़िता ने बताया कि 14 अक्टूबर 2019 को हिमांशु अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचा और वहां पार्टी करने के बहाना कर उसकी कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद इन लोगों ने मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना ली, जिसके बाद से ही वो पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहे है। ब्लैकमेल कर वो लगातार युवती से पैसे ले रहे थे
पीड़िता ने बताया कि 24 दिसंबर को इन लोगों ने उसके भाई को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही उसे अश्लील वीडियो के बारे में भी बताया। इसके बाद इन सबसे परेशान होकर पीड़िता ने बुधवार को नौचंदी थाने गई और इन युवकों के खिलाफ शिकायत की। पीड़िता की शिकायत के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की तरफ से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।