महिला CEO सूचना सेठ ने की अपने 4 साल के मासूम बेटे की हत्या, इस तरह हुआ मामले का खुलासा

suchna seth
Source- Google

सूचना सेठ एक ऐसी महिला है जो टेक्नो और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर है साथ ही बेंगलुरू में एक स्टार्टअप की संस्थापक और सीईओ है लेकिन इस समय सूचना सेठ पुलिस की गिरफ्त में हैं क्योंकि 39 साल की सूचना (Suchana Seth) ने अपने 4 साल के बेटे (Son) की बेरहमी से हत्या कर दी और इस घटना को उसने एक होटल में अंजाम दिया. वहीं बेटे की हत्या करने के बाद सूचना उसके शव को एक बैग में रखकर भाग गई. वहीं एक माँ के जरिए अपने बेटे की गयी हत्या की वजह काफी हैरान कर देने वाली है.

Also Read-गाजियाबाद में बिल्डर की सुरक्षा में लगे दिल्ली और यूपी के दो पुलिसकर्मियों की हुई मौत. 

तलाक और पति बना हत्या की वजह 

दरअसल, इस घटना के पीछे की वजह सूचना सेठ की शादी है और उनके पति है. सूचना सेठ ने साल 2010 में शादी की थी और साल 2019 में उनका एक बेटा हुआ. 2020 में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और दोनों का तलाक हो गया. वहीं तलाक के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं और ये ही वजह थी कि सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट का ये फैसला सूचना को पसंद नहीं आया वो नहीं चाहती थी उसका पति उसके बेटे से मिले और वह तनाव में रहने लगी. वहीं बाप से बेटे को दूर करने के लिए सूचना बेटे को घुमाने के बहाने गोवा पहुंची. सूचना ने कैंडोलिम इलाके में एक होटल बुक किया और उसके बाद सूचना ने अपन बेटे को धारदार हथियार से  मार डाला.

गोवा के होटल में दिया घटना को अंजाम 

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सूचना ने बेटे के शव को  एक बैग में डाला. होटल के कमरे को साफ किया और चेक-आउट करके जाने लगी. होटल स्टाफ ने सूचना से बेटे को लेकर सवाल किया और सूचना ने जवाब दिया कि बेटे को मैंने पहले ही भेज दिया है . इस दौरान होटल वालों को सूचना पर शक हुआ और होटल वालों के शक की वजह से ही मामले का खुलासा हुआ.

होटल वालों की वजह से हुआ मामले का खुलासा

सूचना चेकआउट करके और अपना लगेज लेकर टैक्सी में बैठी और वहां से निकल गई. वहीं, होटल वालों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उन्हें कुछ जगह खून के धब्बे मिले. इसके बाद होटल वालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी  दी और गोवा पुलिस एक्टिव हो गई.

पुलिस ने सबसे पहले  टैक्सी ड्राइवर का फोन नंबर ढूंढा और पूछा की तुम्हारी कार में जो मैडम बैठी थी उन्हें कहा छोड़ा ड्राइवर ने कहा कि अभी वो कार में हैं और मैं उन्हें छोड़ने ही जा रहा हूं. इस पर पुलिस ने कहा कि उन्हें लेकर सीधा नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचो लेकिन मैडम को इस बारे में मत बताना कि उन्हें तुम हमारे पास लेकर आ रहे हो. ड्राइवर ने ऐसा ही किया. उसने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर महिला को उतारा. जहां महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. यह पुलिस स्टेशन कर्नाटक के चित्रदुर्ग इलाके में था. बाद में गोवा पुलिस ने चित्रदुर्ग पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read-गाजियाबाद में दो नाबालिग लड़कों ने 8 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here