उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका ताजा मामला एटा से सामने आया। एटा के उद्योगपति संदीप गुप्ता की सोमवार को अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने संदीप के सिर पर निशाना साध 6 गोलियां मारी, जिसमें से दो सिर में लगीं। जब इस घटना को अंजाम दिया गया, तो संदीप गुप्ता कार में सवार थे। संदीप गुप्ता को सरकारी गनर भी मिला हुआ था। जब उनकी हत्या हुई, तो वो भी उस समय संदीप के साथ ही था। बावजूद इसके कारोबारी की हत्या की गई। घटना थाना सिविल लाइन इलाके की है।
इस घटना से पहले सोमवार शाम को ही कारोबारी संदीप गुप्ता DIG दीपक कुमार से मिलने गए थे। इसके बाद वो रामघाट रोड मीनाक्षीपुल के पास अपने दफ्तर आए थे। फिर संदीप सीमेंट कंपनी के अधिकारी को उसके घर पर छोड़ने के लिए चले गए। दूसरी गाड़ी में संदीप का गनर था। दोनों गाड़ियां आगे-पीछे चल रही थी।
इसके बाद संदीप ने गांधी आई हॉस्पिटल तिराहे पर पान खाने के लिए गाड़ी रुकवाई। ड्राइवर पान के लिए गया। इस दौरान ही पीछे से एक कार आई और उसमें सवार युवक संदीप के सिर में गोली मारी। गोलियों की आवाज से वहां भगदड़ मच गई। जब तक कुछ समझ पाता हमलावर संदीप को गोली मारकर फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर और वहां मौजूद लोगों ने कारोबारी को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।
सीमेंट कारोबारी संदीप को सरकारी सुरक्षा मिली हुई थी। पीछे वाली गाड़ी में सरकारी गनर भी बैठा हुआ था। इसके बाद भी हर किसी को चकमा देते हुए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। संदीप के गार्ड, चालक के साथ ही कार में सवार उनके दोस्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही साथ पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।