Home क्राइम Elvish vs Maxtern Controversy : एल्विश यादव ने क्यों की यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई? खुद वीडियो शेयर कर बताई पूरी बात

Elvish vs Maxtern Controversy : एल्विश यादव ने क्यों की यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई? खुद वीडियो शेयर कर बताई पूरी बात

0
Elvish vs Maxtern Controversy : एल्विश यादव ने क्यों की यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई? खुद वीडियो शेयर कर बताई पूरी बात
Source- Google

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शुक्रवार को एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक दूसरे यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। अब इस मामले को लेकर एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो रही है।

वायरल वीडियो में एल्विश, सागर को खूब सारी गालियों के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एल्विश की खुलेआम गुंडागर्दी देखकर हर कोई हैरान है। साथ ही सोशल मीडिया पर #ArrestElvishYadav ट्रेंड कर रहा है। वहीं, मार खाने वाले शख्स ने एल्विश के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवा दी है। हालांकि, अब एल्विश यादव ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी बातें सामने रखी है.

 और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में क्यों बंद होने जा रहे हैं 13 हजार मदरसे? SIT की रिपोर्ट पर मचा बवाल

सागर ठाकुर एफआईआर से नहीं हैं संतुष्ट

दरअसल, सागर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि ‘एल्विश के खिलाफ एफआईआर को दबाने की कोशिश की जा रही है। एल्विश यादव, जिन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी। सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। लेकिन जब मैं एफआईआर दर्ज कराने गया, तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया। दुर्भाग्य से ये जमानती धाराएं हैं और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद कोई गैर जमानती आरोप शामिल नहीं है। एफआईआर में हत्या का आरोप क्यों नहीं शामिल किया गया? क्या यह राज्य सरकार के पैसे और समर्थन के प्रभाव के कारण है? क्या हरियाणा सरकार संभावित रूप से एक अपराधी को बचा रही है? मैं अनुरोध करता हूं @DC_Gurugram, @gurgaonpolice, @anilvijminister, @mlkhattar, @anilvijminister MS एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास और #ArrestElvishYadav के लिए गैर-जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज करने के लिए। अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’

लड़ाई के पीछे की वजह

सागर ठाकुर और एल्विश यादव के बीच विवाद बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ उनकी तस्वीर को लेकर शुरू हुआ था। लड़ाई तब शुरू हुई जब यूट्यूबर ने यादव की फारूकी से मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए एल्विश को ‘दोगला’ कहा। जिसके बाद एल्विश ने शुक्रवार को उनसे मिलने के लिए कहा था और उन्होंने इसे साधारण मुलाकात समझकर एल्विश से मिलने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद एल्विश अपने दर्जनों साथियों के साथ सागर से मिलने पहुँचते हैं और जैसे ही सागर हाथ मिलाने आगे बढ़ाता है वैसे ही एल्विश उसको मारने लगते हैं।

वहीं जब सागर खुद को बचाने के लिए पलटवार करता है, तो एल्विश के साथी उस पर हमला कर देते है। मारपीट के बाद एल्विश और उसके साथी सागर से सॉरी बोलने को कहते हैं और मना करने पर एल्विश फिर से सागर को थप्पड़ मार देता है।

एल्विश ने रखी अपनी बात

एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि देशभर में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। पूरा सोशल मीडिया उनके खिलाफ हो गया है, लेफ्ट लॉबी उनके खिलाफ हो गई है। वीडियो में एल्विश कहते हैं कि ‘बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं मुझे लेकर। एक वीडियो आपने देखी होगी जिसमें मैं हाथ उठा रहा हूं मैक्सटर्न के ऊपर। एक वीडियो में मैक्सटर्न मुझे लेकर कह रहा है कि ये गुंडा है, मुझे मारने की कोशिश की और उसी के बेसिस पर आपने मुझे मुजरिम करार कर दिया है कि एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है। ये तो ऐसा है वैसा है। पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है। सारी बातें मैं एक-एक करके क्लियर करूंगा।’

एल्विश यादव ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी, दूसरी साइड की स्टोरी भी जानने का आपको हक है और मुझे सुनाने का हक है। जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं, जो ये लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं, बहुत पुरानी आदत है मुझे 2020 से झेल रहा हूं मैं, जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है। चलो ठीक है। मेरे साइड की भी स्टोरी सुन लो भाई। आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था। 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा। मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा। सारी चीजें मिल जाएगी। आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी।’

यहां देखें पूरी वीडियो-

और पढ़ें: कौन हैं निवेथा पेथुराज, जिनके के साथ जोड़ा जा रहा है तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के ‘शादीशुदा’ बेटे का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here