हाल ही में पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस से जुडी एक बड़ी खबर समाने आई है. दरअसल, मंगलवार को पूर्व मॉडल दिव्या की एक होटल में हत्या कर दी गई थी, सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे उसके शव को होटल से बाहर एक कार में घसीटते हुए दिखाई दिए. वहीं अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि दिव्या के शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल करने वाली बीएमडब्लू को पंजाब से बरामद कर लिया है.
Also Read- पत्नी के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो पति ने थाने में खुद पर लगाई आग.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, दो जनवरी को पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और इस रिपोर्ट में कहा था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटल मालिक अभिजीत के साथ नए साल वाले दिन घूमने के लिए निकली थी. वहीं एक और दो जनवरी को उनकी दिव्या से बात हुई लेकिन दो जनवरी की रात में उसका फोन नोट रिचेबल हो गया. इस पर परिजनों ने अभिजीत को फोन कर दिव्या के बारे में जानकारी ली. अभिजीत ने दिव्या को लेकर साफ-साफ कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद परिवार होटल पहुंचा यहां परिवार ने होटल कर्मियों से फुटेज दिखाने के लिए कहा और उन्होंने फुटेज नहीं दिखाए.
वहीं इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की जानकारी दी. पुलिस जानकारी मिलते ही होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए. इस दौरान पुलिस को 2 जनवरी की रात 10 बज कर 44 मिनट पर रात के अंधेरे में अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति कमरे में से एक कंबल में कुछ लपेटकर ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पांच में से तीन आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीँ अब पुलिस को इस मामले को बड़ी कामयाबी मिली है.
बीएमडब्ल्यू कार का हुआ इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई बीएमडब्ल्यू भी बरामद कर ली, लेकिन दिव्या पाहुजा के शव का कुछ भी पता नहीं चल सका है.पुलिस का कहना है कि दिव्या के सिर में गोली मारी गई, क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक को उसकी अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी. वहीं पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में मंगलवार रात 10. 45 बजे दो लोग दिव्या के शव को कंबल में लपेटकर होटल के गलियारे में घसीटते हुए दिखाई दिए साथ ही बाद में उनमें से एक शख्स को वापस लौटते हुए देखा गया. पुलिस ने कहा कि शव को नीले रंग की बीएमडब्ल्यू में ले जाया गया और ठिकाने लगा दिया गया.
गैंगस्टर केस में मुख्य गवाह थी दिव्या
पुलिस ने बताया है कि मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाही थी और इस वजह से उसे रस्ते से हटा दिया गया. संदीप 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. दिव्या सात साल जेल में रहने के बाद जुलाई 2023 में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी.