Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक खौ़फनाक हत्या का मामला सामने आया है, जहां पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर उसे सूटकेस में भरकर 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया। यह वारदात मेरठ में हुए नीले ड्रम हत्याकांड की तरह ही घिनौनी और रहस्यमयी है, लेकिन इस बार मृतक को सूटकेस में भरकर दूर एक गेहूं के खेत में छोड़ दिया गया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसके प्रेमी की तलाश जारी है।
और पढ़ें: Bihar News: बेतिया पुलिस लाइन में खाकी की दरार! सिपाही ने साथी को मारी 11 गोलियां, मौत से पसरा मातम
सऊदी अरब से लौटने के बाद हुई हत्या- Deoria Murder Case
देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार को गेहूं के खेत से एक सूटकेस में बंद युवक का शव बरामद हुआ। शव के पास मिले दस्तावेजों से मृतक की पहचान नौशाद (28) के रूप में हुई, जो मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का निवासी था। पुलिस जांच में पता चला कि नौशाद एक सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से अपने घर लौटा था।
शुरुआत में यह मामला एक रहस्यमयी हत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस की जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। पत्नी का प्रेमी उसका रिश्ते का भांजा था। जब नौशाद सऊदी अरब से लौटा, तो उसकी पत्नी का प्रेमी से अवैध संबंध था। नौशाद इन अवैध संबंधों के बारे में जान चुका था और उसे इसे बंद करने के लिए कह रहा था, जिसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया।
हत्या के बाद सूटकेस में शव डालने का खौ़फनाक तरीका
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शनिवार रात नौशाद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने शव को सूटकेस में भरकर 50 किलोमीटर दूर ले जाकर खेतों में फेंक दिया। इस पूरे मामले में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी विक्रांत वीर, एएसपी अरविंद कुमार वर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस को हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है।
अवैध संबंध के कारण हत्या
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है। नौशाद ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रिश्ते में सुधार करने के लिए कई बार रोका था, लेकिन महिला और उसके प्रेमी ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया। एसपी ने कहा, “युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। महिला को हिरासत में ले लिया गया है, और प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।”
और पढ़ें: Kenya News: केन्या में किडनी तस्करी का शिकार हुआ युवक, आसान पैसे के लालच में खो दी अपनी किडनी