दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स सिंडिकेट के एक एक्टिव मेंबर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 4 लाख 68 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है.
Also Read-प्रयागराज कांड में हुए कई अहम खुलासे, कट्टरपंथी नेता आर अतीक अहमद से जुड़ा है मामला.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की कारवाई
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जिस शख्स के पास से 68 हजार अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद की है उसका नाम अश्विनी कुमार उर्फ आशू है और पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वो बुलंदशहर का रहने वाला है. इसी के साथ अश्विनी कुमार ने ये भी बताया कि मेरठ कॉलेज से बीकॉम किया और पुणे से इसने MBA की पढ़ाई की और उसके बाद इसने फार्मास्यूटिकल कंपनी में एम आर के रूप में काम शुरू किया. लेकिन कोविड के दौरान जब इसकी सैलरी रुक गई तो इसने जॉब छोड़ दी जिसके बाद उसने दिल्ली के उद्योग नगर में अपने एक दोस्त के लाइसेंस पर मेडिकल स्टोर खोला लेकिन ड्रग डिपार्टमेंट ने उसका लाइसेंस कैंसल कर दिया.
वहीं इसके बाद वो चुपके से प्रतिबंधित मेडिसिन की खरीद फरोख्त करने लगा. और इस दौरान उसकी मुलाकात जुबेर नाम से शख्स से हुई. वहीं इसके बाद इसने अपना नेटवर्क बनाया और बड़े पैमाने पर इस काम को अंजाम दिया और आज के समय में उसका नेटवर्क दिल्ली एनसीआर में फैला हुआ है.
इस तरह पकड़ा गया ड्रग सिंडिकेट का मेंबर
वहीँ इस मामले को लेकर डीसीपी स्पेशल सेल इंगित प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी संजय दत्त और सुनील कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने इसके बारे में टेक्निकल सर्विलांस और अपने इंटेलिजेंस की मदद से पता लगाकर गिरफ्तार किया. आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ आशु दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहता था. इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत स्पेशल सेल के थाना में NDPS एक्ट के तहत FIR भी दर्ज की गई है. वहीं अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही पुलिस ने ड्रग तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले तीन मोबाइल भी बरामद किया है.
कई और जगहों पर होगी छापेमारी
डीसीपी के अनुसार, अक्टूबर में इंस्पेक्टर नीरज सुनील और महेंद्र की टीम ने तीन आरोपियों फैजान बेग, मोहम्मद जुबेर और रेखा को गिरफ्तार किया था. उनके पास से ड्रग की बरामद की की गई थी. उनसे जब आगे की पूछताछ की गई तो पता चला कि अश्विनी कुमार उर्फ आशु मोहम्मद जुबेर को भारी मात्रा में उपलब्ध कराता है. फिर जुबेर अपने साथियों के साथ आगे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता है. वहीँ अब पुलिस पकडे गये लोगों से इनफार्मेशन जुटा रही है. पुलिस टीम ने आगे की जांच शुरू की है और लगातार कई जगह छापेमारी करेगी.
Also Read-क्राइम ‘बलात्कारी’ राम रहीम के काले कारनामे अगर भूल गए हैं तो यादें ताज़ा कर लीजिये.