Raid on Lawrence Bishnoi Hideout: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी और नीरज बवानिया (Gangster Neeraj Bawania Hideout Raid) जैसे अपराधियों के ठिकानों पर रातभर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। देश में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और संगठित अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े सक्रिय लोगों और वांछित बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
और पढ़ें: UP में बीजेपी विधायक बाबू पासवान के भाई की पीट-पीटकर हत्या! 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने छापेमारी (Delhi Police Raid Lawrence Bishnoi) से पहले ही जानकारी जुटा ली थी। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली, द्वारका इलाके, उत्तर पूर्वी दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में छापेमारी की। इस छापेमारी में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, जिले के स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाने की पुलिस शामिल थी।
कहां-कहां हुई छापेमारी? (Raid on Gangster Lawrence Bishnoi Hideout)
दिल्ली पुलिस की टीमों ने जिन जगहों पर छापेमारी की है, उनमें बाहरी दिल्ली, द्वारका, उत्तर पूर्वी दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार शामिल हैं। गैंगस्टर के गुर्गों और शूटरों के खिलाफ यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने की, जिसमें स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाना पुलिस शामिल थी।
In an encounter, Delhi Police Special Cell arrested shooter Mogli who is a gangster of Deepak Boxer Gogi gang. Shooter Mogli and his associates fired at the businessman’s hideouts at both these places on 4 November. Police have also recovered some weapons from them. During the…
— ANI (@ANI) November 13, 2024
दिल्ली में बाहरी दिल्ली के इलाके, द्वारका के इलाके, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला , कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीमों ने छापेमारी की है। गैंगस्टर से जुड़े शूटर्स और गुर्गों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
कई अपराधी हिरासत में
सूत्रों के मुताबिक, कई अपराधियों को हिरासत में भी लिया गया है। इन सभी से दिल्ली में हुई कई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में गैंगस्टरों ने दिल्ली में अपने गुर्गों के जरिए फायरिंग और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाने की पुलिस इन गैंगस्टरों से जुड़े अपराधियों के घरों पर उनके इलाकों में छापेमारी कर रही है।
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2024 में कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के सात सदस्यों को हिरासत में लिया। पंजाब और पड़ोसी राज्यों के हर बंदूकधारी को हिरासत में लिया गया। उनके पास हथियार भी पाए गए। खबरों की मानें तो स्पेशल सेल बाबा सिद्दीकी मामले में हिरासत में लिए गए बंदूकधारियों से भी पूछताछ कर रही है।
इसके अलावा, यह भी बताया गया कि जेल में बंद माफिया लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। 2022 में दर्ज किए गए दो एनआईए मामलों में उसके खिलाफ चार्जशीट भी शामिल है।