दिल्ली के नारायणा में चाकू घोंपकर हत्या, दो भाइयों की हत्या से टूटा परिवार, हिंदू-मुस्लिम प्रेम बना मौत की वजह

Delhi Naraina area Manoj Murder, Delhi Crime News
Source: Google

Delhi Crime News: दिल्ली के नारायणा इलाके (Murder in Delhi’s Narayana area) में शनिवार रात एक दुखद घटना घटी, जहां 36 वर्षीय मनोज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मनोज की हत्या छह महीने के भीतर उसके परिवार के लिए दूसरा सदमा है। इससे पहले मई में मनोज के भाई प्रदीप की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी। दोनों भाइयों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि प्रदीप ने लड़की के परिवार को हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के के बीच संबंधों के बारे में बताया था।

और पढ़ें: रामायण नाटक में एक्टर द्वारा सुअर को मारकर खाने पर हुआ बड़ा विवाद, ओडिशा पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या की वजह: जाति विवाद (Delhi Crime News)

प्रदीप ने लड़की के परिवार को बताया था कि उनकी बेटी एक मुस्लिम लड़के के साथ रिलेशनशिप में है, जो लड़की के परिवार को मंजूर नहीं था। जब यह जानकारी मुस्लिम लड़के को मिली तो उसने प्रदीप की हत्या कर दी। अब प्रदीप के भाई मनोज की भी इसी रंजिश में हत्या कर दी गई।

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को मनोज की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. अख्तर, मो. मकसूद, जुही खातून और अंगूरी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रदीप की हत्या के बाद उसके परिवार के दो नाबालिग सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपियों के परिवार वाले मनोज के परिवार से रंजिश रखने लगे थे। शनिवार रात को मनोज जब आई ब्लॉक में अकेला मिला तो आरोपियों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

Delhi Naraina area Manoj Murder, Delhi Crime News
Source: Google

प्रदीप की हत्या का बदला

पुलिस उपायुक्त विचित्रवीर ने बताया कि नाबालिग लड़के की इलाके में रहने वाली लड़की से दोस्ती थी। जब प्रदीप को इस बारे में पता चला तो उसने लड़की के परिवार वालों को बता दिया। इसके बाद नाबालिग और अन्य आरोपियों ने गुस्से में आकर मई में मिलकर प्रदीप की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया था। एक नाबालिग जुलाई और दूसरा सितंबर में बाल सुधार गृह से बाहर आ गया था। इसके बाद से ही आरोपी परिवार प्रदीप के परिवार से रंजिश रखने लगा था।

Delhi Crime News, Murder in Delhi's Narayana area
Source: Google

दो बेटों की मौत से माता-पिता का सहारा छिन गया

छह महीने के अंदर दोनों बेटों की हत्या से उनका जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

लोग असुरक्षित महसूस कर रहे केजरीवाल

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पीड़ित परिवार के नारायणा स्थित घर पहुंचे। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “आज राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि छह महीने पहले यहां एक युवक की हत्या कर दी गई थी। परिवार द्वारा पुलिस को भेजे गए पत्र के अनुसार, पूरा परिवार खतरे में है। हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए। शनिवार को पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर उनके बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई। यह बहुत भयानक स्थिति है।

पुलिस ने मृतक के परिवार पर डंडे चलाए

केजरीवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि नारायणा में पांच सात लड़के हैं जो पूरे इलाके को परेशान कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर रही है। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी तो पुलिस ने सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया कराई?

और पढ़ें: राजस्थान: एक्स् बॉयफ्रेंड को तेजाब से नहलाया फिर सिर में ठोकी कीलें, युवती और उसका साथी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here