सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपत्ति ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइड नोट में इसकी पूरी वजह भी बताई है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। शहर में एक सर्राफा व्यापारी और उसकी पत्नी ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों आत्महत्या करने के लिए नई बाइक से हरिद्वार पहुंचे और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी। व्यापारी का शव गंगा में तैरता हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी अभी भी लापता है। पुलिस द्वारा उनके शव की भी तलाश की जा रही है।
ये है पूरा मामला
नगर कोतवाली के किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर मोहल्ले में ही श्री साईं ज्वैलर्स के मालिक हैं। सौरभ बब्बर रविवार रात अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे। सोमवार को उनका शव हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मिला। उनकी पत्नी लापता हैं। दोनों ने बहरा बड़ गंग नहर में छलांग लगा दी। सौरभ ने हाल ही में साइकिल खरीदी थी। सौरभ के कार्यस्थल पर कमेटियां होती थीं। लोग करोड़ों की रकम अपने साथ ले जाते थे। उनके दो बच्चे हैं, जिन्हें मरने से पहले वह नाना-नानी के घर छोड़ गए थे। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में इसका जिक्र किया है।
UP में सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर ने कर्ज के चलते पत्नि मोना सहित हरिद्वार की गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ऑन the स्पॉट सेल्फी भी ली। उसे दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया। इसके बाद दोनों कूद गए। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि कर्ज बहुत ज्यादा हो… pic.twitter.com/wQ6cDGoSQh
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 12, 2024
कारोबारी पर था 10 करोड़ का कर्ज
रानीपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि महिला का शव अभी नहीं मिला है, उसकी तलाश की जा रही है। सिंह ने बताया कि पता चला है कि सौरभ पर करीब 10 करोड़ रुपये का कर्ज था। दंपती के दो बच्चे हैं। आत्महत्या करने से पहले दंपती ने दोनों बच्चों को उनके नाना-नानी के पास भेज दिया था। सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले सौरभ और उसकी पत्नी द्वारा लिखा और हस्ताक्षरित एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे कर्ज के दलदल में इतने फंस चुके हैं कि अब कोई रास्ता नहीं बचा है और इसलिए वे अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं।
नोट में क्या-क्या लिखा था?
नोट में दंपत्ति ने लिखा कि वे अपनी दुकान और घर अपने दो बच्चों के लिए छोड़ रहे हैं, ‘हमने उन्हें उनके नाना-नानी के पास छोड़ दिया है क्योंकि उन्हें सिर्फ़ उन पर भरोसा है।’ आत्महत्या करने से पहले सौरभ ने अपनी दुकान पर काम करने वाले गोलू को एक ऑडियो मैसेज भी भेजा था, जिसमें उसने कहा था, ‘सबको बता देना कि हम हरिद्वार में हैं और अब मरने जा रहे हैं।’
नोट में लिखा था कि ‘मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इतना फंस चुका हूं कि इससे निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। आखिरकार मैं और मेरी पत्नी मोना बब्बर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं। किशनपुरा में जो प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा मकान है, वह मेरे दो बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। हम पति-पत्नी अपनी जिंदगी उन्हें सौंप रहे हैं। हमारे बच्चे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अत्यधिक ब्याज दे दिया है। अब हम और भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। हम जहां भी आत्महत्या करेंगे, उस जगह पर जाएंगे और उस जगह की फोटो व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे।‘
और पढ़ें: कोलकता रेप-मर्डर केस: BMC समेत देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, जानें मामले से जुड़े 4 बड़े अपडेट